-->
HAPUR NEWS - उपभोक्ता के खाते से उडाये एक लाख रूपये से अधिक

HAPUR NEWS - उपभोक्ता के खाते से उडाये एक लाख रूपये से अधिक

उपभोक्ता के खाते से उडाये एक लाख रूपये से अधिक 

शाखा प्रबंधक ने कहा शाखा से नहीं निकले हैं रुपए बल्कि आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर निकाले गए हैं रुपए

लिखित शिकायत के आधार पर की जाएगी आवश्यक कार्रवाई : शाखा प्रबंधक रमन कांत
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर जानसठ भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जानसठ क्षेत्र के गांव अखलाकपुरा नगला चढ़ाव निवासी बिंदर सिंह पुत्र श्यामलाल अपने खाते से रुपए निकालने आया था लेकिन खाते में रुपए में होने से उसके होश उड़ गए बिंदर ने बताया कि जब वह अपने खाते से पचास हजार रुपये निकालने के लिए बैंक में गया और उसने पैसे निकालने चाहे तो उसको बताया गया कि उसके खाता नंबर 316231144 99 से एक लाख छ हजार दो सौ रुपये पहले ही आधार कार्ड के द्वारा निकाल लिए गए है। जब पीड़ित व्यक्ति ने यह सुना तो उसके होश उड़ गए । जब उसने ज्यादा जानकारी की तो मालूम हुआ कि बाईस सौ रुपये तो अभी निकले है जिस पर पीड़ित ने कहा कि मैने तो कोई पैसा नही निकाला है।एसबीआई जानसठ शाखा प्रबंधक रमन कांत ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि खाताधारक के रुपए एसबीआई जानसठ शाखा से नहीं निकले हैं आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर खाते से रुपए निकाले गए है उन्होंने कहा कि पीड़ित लिखित में शिकायती पत्र दे तो विभाग को भेजकर कराई जाएगी आवश्यक जरूरी कार्रवाई।

0 Response to "HAPUR NEWS - उपभोक्ता के खाते से उडाये एक लाख रूपये से अधिक "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article