
HAPUR NEWS - समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बने गौरव गोयल
समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बने गौरव गोयल
हापुड न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
हापुड । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के आदेश निर्देश पर प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी निवासी गाजियाबाद मधुकर सिंघल ने मनोयन पत्र गौरव गोयल को पूर्व व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष जनपद हापुड निवासी संजय गर्ग की उपस्थिति में सौपते हुए जनपद हापुड का समाजवादी व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष घोषित किया है। इस दौरान उन्होंने कमेटी का विस्तार कर प्रदेश कमेटी को सौंपते हुए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनपद के व्यापारियों के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों को पहुंचाने तथा पार्टी द्वारा सत्ता में रहते हुए व्यापारियों के हित में किए गए कार्यों को पहुंचा कर पार्टी करने का विश्वास व्यक्त किया है।
समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा जिला अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर गौरव गोयल ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी व्यापार सभा द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी पर पूर्ण सत्य निष्ठा के साथ कार्य करते हुए 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान जनपद की तीनों विधानसभा सीटों को पार्टी को एक बड़े बहुमत के साथ देने के लिए व्यापारियों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
इस संबंध में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता संजय गर्ग ने कहा कि पार्टी को 2022 में सत्ता में लाने के लिए युवाओं को जहां पूरी तरह प्रोत्साहित किया जा रहा है तो वही 2022 में उत्तर प्रदेश मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश की कमान सौंपने के लिए जनता पूरी करें चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि वर्तमान भाजपा की सरकार को जनता सबक सिखा सके।
0 Response to "HAPUR NEWS - समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बने गौरव गोयल"
एक टिप्पणी भेजें