-->
HAPUR NEWS - संवैधानिक अधिकारों के लिए बैठक कर धनगर समाज ने दिखाई एकजुटता

HAPUR NEWS - संवैधानिक अधिकारों के लिए बैठक कर धनगर समाज ने दिखाई एकजुटता

संवैधानिक अधिकारों के लिए बैठक के दौरान धनगर समाज हुआ एकजुट 
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर। अनुसूचित जाति वर्ग में समाज को संवैधानिक अधिकारी दिलाये जाने के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में धनगर समाज एकजुटता दिखाई दिया। अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति का दर्जा पाने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान महासंघ में समाज के नये पदाधिकारियों का मनोनयन होने पर उनको सम्मानित भी किया गया।
धनगर समाज की धर्मशाला में अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ओमपाल सिंह धनगर ग्राम झब्बरपुर ने की, सभा का संचालन सभासद एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ अरविन्द धनगर ने किया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी गणों को पदभार देकर मनोनयन किया गया। इन पदाधिकारियों को संगठन के प्रति शपथ ग्रहण कराई गई। इसमें अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के मुजफ्फरनगर जिले के सभी सदस्य पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिए गए और संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसके विषय में प्रकाश डाला गया। इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि जो भी धनगर समाज के व्यक्ति होने के बावजूद ओबीसी संबंधित किसी भी पद को ग्रहण करेगा, समाज उसका कड़ा विरोध करेगा। सभा में सुंदर पाल के भाजपा में पिछड़ा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनने पर विरोध जताया गया। संगठन के मंडल अध्यक्ष शिव कुमार धनगर ने २४ जनवरी २०१९ के शासनादेश का हवाला देकर जाति की जांच के संबंध में सबको अवगत कराते हुए बताया की जाति के विषय में राज्य स्तरीय जांच कमेटी द्वारा समाज में बन रहे जाति प्रमाण पत्रों का हवाला दिया गया है। प्रदेश सचिव रजनीश धनगर ने कहा कि हमें इस संवैधानिक लड़ाई के लिए हर समय तैयार रहना है, हमें गडरिया जाति में जाति प्रमाण पत्र नहीं स्वीकार करने हैं। केवल निखर गडरिया ओबीसी का प्रमाण पत्र लें। अरविन्द धनगर ने कहा कि समाज अपने अधिकार पाने के लिए अब एकजुट हो रहा है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद धनगर फौजी, ग्राम प्रधान राजीव धनगर, प्रदीप धनगर, राहुल चंदेल, विराट धनगर, सतीश धनगर, कुलदीप धनगर, बिजेंद्र धनगर, हरपाल धनगर, बलबीर धनगर, फौजी शशी धनगर, ओमपाल सिंह धनगर, संजय धनगर, दीपक धनगर, मोंटी धनगर, अनिल धनगर, अनुज धनगर, नर सिंह धनगर, मोहित धनगर, शिवकुमार धनगर, राजकुमार धनगर सभासद, डा. कुलदीप धनगर, मास्टर कुलदीप धनगर, प्रदीप धनगर पुरबालियान, डा. कुलदीप, विजय धनगर, दीपक धनगर, प्रधान धर्मशाला, संजय धनगर, रोहाना, राजीव धनगर, प्रधान श्रीपाल धनगर, आनंद धनगर, राहुल धनगर, अनुराग धनगर, अनुज धनगर, दीपक धनगर, संजय धनगर, राकेश धनगर, टीनू धनगर, आदित्य चंदेल नगर अध्यक्ष, श्रीपाल धनगर, जिला सचिव अनिल धनगर, अरविंद धनगर सहित सैैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS - संवैधानिक अधिकारों के लिए बैठक कर धनगर समाज ने दिखाई एकजुटता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article