
HAPUR NEWS - प्रधानमन्त्री आवास योजना गरीबो से दलालों के चलते कोसो दूर
प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवार से कोसों दूर
पीड़ित परिवार बारिश के कारण बगैर छत के घर में रहने को मजबूर
प्रधानमंत्री आवास योजना में एक वर्ष पहले आवेदन करने के बाद भी बिचौलियों के चलते नहीं मिल सका लाभ
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
जानसठ । बरसात की बारिश के चलते एक गरीब के आशियाने पर छत न होने के कारण घर में रहना हुआ दुश्वार जानसठ के मोहल्ला जन्नताबाद निवासी सईदा पत्नी अख्तर के परिवार पर गम का पहाड़ उस समय टूट पड़ा जब बारिश ने गरीब का आशियाने में पानी भर दिया जानसठ क्षेत्र में हो रही बारिश गरीब महिला के लिए मुसीबत साबित हो रही है क्योंकि वह खुले आसमान के नीचे अपने मासूम बच्चों के साथ रहने को मजबूर हैं पीड़ित परिवार की महिला सईदा पत्नी अख्तर ने शासन प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगायी है। सईदा नें ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बारिश के चलते घर पर छत न होने के कारण से घर के अंदर से बरसात का पानी भर जाता है जिसके कारण घर में रहना दुश्वार हो जाता है सईदा का कहना है कि उसने लगभग एक वर्ष प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था लेकिन उसका मकान आज तक दलालों को सुविधा शुल्क न देने के कारण नहीं बन सका है जिसकी वजह से सईदा का परिवार दयनीय स्थिति में जीवन जीने को मजबूर हैं ।
0 Response to "HAPUR NEWS - प्रधानमन्त्री आवास योजना गरीबो से दलालों के चलते कोसो दूर"
एक टिप्पणी भेजें