
HAPUR NEWS - देहरादून के डोईवाला में ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल टूटा, फंसे कई वाहन
देहरादून के डोईवाला में ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल टूटा, फंसे कई वाहन
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
देहरादून। उत्तराखंड में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब देहरादून और ऋषिकेष को जोड़ने वाला पुल अचानक टूट गया। जिसके कारण एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि भीषण बाढ़ की वजह से यह बिज दो भागों में टूट गया। कुछ वाहनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसके साथ-साथ पुल के दोनों तरफ भी गाड़ियां फंसी हुई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।उत्तराखंड पुलिस ने अपने टविटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि कृपया देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना पुल का एक हिस्सा भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के ढह गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उक्त मार्ग का उपयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
0 Response to "HAPUR NEWS - देहरादून के डोईवाला में ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल टूटा, फंसे कई वाहन"
एक टिप्पणी भेजें