
HAPUR NEWS - आत्महत्या के इरादे से गंगनहर मे कूदी महिला दो युवकों ने साहस का परिचय दे बचाया
आत्महत्या के इरादे से गंगनहर मे कूदी महिला दो युवकों ने साहस का परिचय दे बचाया
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर/भोपा । गंगनहर मे नहा रहे तथा अपने पशुओ को नहर मे नहला रहे ग्रामीणो मे उस समय हडकम्प मच गया कि जब उन्होने देखा कि भोपा गंगनहर मे एक महिला ने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी है। अज्ञात कारणो के चलते उक्त महिला द्वारा उठाए गए इस बडे कदम से मौके पर मौजूद हर व्यक्ति सकते मे आ गया। एक बार को तो किसी को भी कुछ सूझा ही नही कि क्या करना चाहिए। वहीं दूसरे पल दो सगे भाईयों राजीव व मिन्टू ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत ही गंगनहर मे छलांग लगा दी तथा काफी मशक्कत कर आखिरकार नगर मे कूदी महिला को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया। हादसे के दौरान दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित रहेे। ग्रामीणो ने महिला से उसका नाम पता पूछकर उसके परिजनो को हादसे की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर मे भोपा पहंुचे परिजनो ने बताया कि उक्त महिला नई मन्डी के गंाव बिलासपुर की निवासी है तथा उसकी दिमागी हालत पिछले काफी समय से ठीक नही है। दिमागी असंतुल के कारण उक्त महिला गंग नहर मे कूद गयी थी।
0 Response to "HAPUR NEWS - आत्महत्या के इरादे से गंगनहर मे कूदी महिला दो युवकों ने साहस का परिचय दे बचाया"
एक टिप्पणी भेजें