-->
HAPUR NEWS - दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

HAPUR NEWS - दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

दो शातिर बाईक चोर दबौचे आठ मोटरसाइकिल बरामद
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर। 08 मोटर साईकिलों सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया। नई मंडी पुलिस द्वारा सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर एवं  पुलिस अधीक्षक नगरनगर क्षेत्राधिकारी नई मंडी द्वारा जनपद में शातिर मोटर वाहन चोरी आदि को रोकथाम व उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही के कड़े निर्देश दिये गये। चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण मनीष कुमार पवन कुमार निवासी पाडयाना मसूरपुर,  सागरपुर नगना राई थाना दोराना जनपद मेरठ को सखियाली पोस्ट के पास से मय भारी मात्रा में मोटर वाहन (08 मोटर साईकिल) व अवैध शस्त्र के गिरफ्तार कर किया। इस सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर मुकदमा पंजीकृत कर अभिक्तगणों को जेल भेजा गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अन्य थानो पर भी दर्जी मुकदमें दर्ज है तथा उपरोक्त अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार शातिर ने पूछताछ में मनीष कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी बीपाडा थाना मंसूरपुर नगर बताया व सागर पुत्र सुखपाल निवासी नगला राई थाना दौराला जनपद मेरठ बताया जिनके कब्जे से 8 बाइके,  एक अदद तमंचा ३१५ बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान,  निरीक्षक सुशील सैनी थाना नई मंडी मु नगर व.उ.नि. मनोज कुमार थाना नई मंडी मु नगर, उ०नि० राघवेन्द्र सिंह चैहान बाना नई मंडी मु नगर, उ०नि० संजय यागी थाना नई मंडी मु. नगर, उ०नि० तपन जयन्त थाना नई मंडी म नगर, है. का. सुशील कुमार थाना नई मंडी मु. नगर,  है. का हरवेन्द्र थाना नई मंडी म नगर,  है. का. सोबिन्द्र थाना नई मंडी मुनगर, है. का. प्रमोद कुमार बाना नई मंडी मु. नगर, का सोनवीर थाना नई मंडी मु नगर, का. तरुणपाल थाना नई मंडी मु नगर, सचिन कुमार थाना नई मंडी मुनगर, कपिल कुमार थाना नई मंडी मु.नगर, योगेश कुमार थाना नई मंडी मु नगर शामिल रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS - दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article