-->
HAPUR NEWS - 15 अगस्त पर सम्मानित थाना प्रभारी सिपाही सहित रिश्वत मामले में फंसे फरार

HAPUR NEWS - 15 अगस्त पर सम्मानित थाना प्रभारी सिपाही सहित रिश्वत मामले में फंसे फरार

15 अगस्त पर सम्मानित थाना प्रभारी सिपाही सहित रिश्वत मामले में फंसे
एसएसपी के बिछाए जाल में फंसे इंस्पेक्टर और सिपाही, रिश्वत लेने की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
हापुड न्यूज़ संवाददाता ललित शर्मा
मेरठ। एसएसपी को जैसे ही जानकारी मिली कि इंस्पेक्टर रिश्वत ले रहे हैं, उन्होंने गोपनीय जांच शुरू करा दी। वहीं मंगलवार को फिर एसएसपी को सूचना मिली कि कबाड़ी वकार से भी एक लाख रुपये की डील हो गई है। 50 हजार लेकर सोमवार को वकार को छोड़ दिया गया। बाकी रकम वकार देगा। 
इसके बाद एसएसपी ने एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम बना दी। हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह की घेराबंदी की गई । शाम चार बजे तक वकार मुजफ्फरनगर से मेरठ पहुंचेगा इसका पता एसएसपी की टीम को पहले से ही था। वकार के साथ सादी वर्दी में चार पुलिस वाले भी लग गए। सिपाही को वकार ने रजबन में बुलाया। पैसे लेते ही पुलिस टीम ने सिपाही को दबोच लिया। सिपाही को पकड़ने के बाद पुलिस उसको पुलिस लाइन ले आई । जहां चार घंटे एसएसपी, एसपी सिटी व एएसपी ने पूछताछ की। सिपाही ने इंस्पेक्टर की सारी पोल खोल दी। पुलिस ने वकार से भी पूछताछ की। इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठा दिया गया। जिस पर सिपाही ने वसूली की रकम के बारे में पुलिस अधिकारियों को बता दिया। 
तीन बार मिली इंस्पेक्टर की शिकायत 

एसएसपी ने भ्रष्टाचार को लेकर पहली क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को चेतावनी दी थी। सोतीगंज में लगातार वाहन चोरों और कबाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया, फिर भी वहां पर लगातार चोरी के वाहन मिल रहे थे। इस दौरान भी सदर थाने की तीन शिकायत एसएसपी तक पहुंची। तीन बार कबाड़ी भी एसएसपी आवास पर पहुंचे। इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे। 
भ्रष्टाचार मुक्त थाने के चस्पा थे पोस्टर 
इंस्पेक्टर सदर बिंजेंद्र सिंह राणा ने थाने पर भ्रष्टाचार मुक्त के पोस्टर खुद चस्पा कराए थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल की थी कि हमारा थाना अब भ्रष्टाचार से मुक्त है। इस पोस्ट को लेकर पुलिस में अलग अलग चर्चाएं थी।

जिले में भ्रष्टाचार का दूसरा मुकदमा 

एसएसपी ने पुलिस पर भ्रष्टाचार का यह दूसरा मुकदमा दर्ज कराया है। 15 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए। 100 से ज्यादा पुलिस वाले लाइन में भेजे। एक महीने पहले गंगानगर थाने में दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया था। अभी उस मामले में दरोगा फरार चल रहा है। अब सदर इंस्पेक्टर को भी पुलिस ने लिखापढ़ी में वांछित बताया है। 
यहां यह भी बताना अनिवार्य है कि अभी हाल ही में 15 अगस्त को रिश्वत मामले में एस एस पी के बिछाए जाल में फंसे इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी सदर बाजार बिजेन्द्र राणा वीरता अवार्ड से सम्मानित जहा किये गए वही उसी थाने में मात्र 15 दिन में ही रिश्वत मामले में मुकदमा दर्ज एस एस पी द्वारा कराए जाने के चलते फरार हो वांछित घोषित हो गये है।


0 Response to "HAPUR NEWS - 15 अगस्त पर सम्मानित थाना प्रभारी सिपाही सहित रिश्वत मामले में फंसे फरार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article