
HAPUR NEWS - आर्यनगर निवासी लाटरी बाज तीन भाइयों की 20 लाख की ठगी और जन से मारने की धमकी की फिर हुई शिकायत
लाॅटरीबाज भाईयों की फिर हुई एसपी से शिकायत
पीड़ित ने 20 लाख रू हड़पने का लगाया लॉटरीबाजो पर आरोप
हापुड न्यूज संवाददाता
हापुड़(लोकेश बंसल) । कोतवाली सदर क्षेत्र के एक व्यापारी ने मोहल्ला आर्यनगर निवासी लाॅटरीबाज तीन भाइयों पर लाॅटरी के नाम पर 20 लाख रू हड़पने तथा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोठीगेट के मौहल्ला गोपीपुरा निवासी व्यापारी विकास गोयल पुत्र स्व. श्रवण कुमार ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसने हरियाणा बैरिंग दिल्ली रोड हापुड पर लाटरी का धंधा करने वाले आर्यनगर निवासी दिनेश कुमार , राजीव कुमार व लक्ष्मण सिंघल जो कि हरिराम सिंघल के पुत्र है के द्वारा संचालित लाॅटरी में अपना पैसा लगाया था। इन लोगों के पास उसका करीब 20 लाख रू हो गया है। लेकिन जब उसने इनसे अपना पैसा मांगा तो इन लोगों न पैसा देने से इंकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। विकास गोयल ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपने शिकायती पत्र में विकास ने बताया कि यह लोग काफी समय से अवैध रूप से लाॅटरी का धंधा करते है। इनके खिलाफ और भी कई पीड़ितों ने पहले से ही शिकायते अधिकारियों से कर रखी है। चर्चा है कि इन लोगों ने लाॅटरी के धंधे में करोड़ों रू की हेराफेरी कर रखी है। बतां दे कुछ माह पूर्व कोतवाली सदर में भी इन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
0 Response to "HAPUR NEWS - आर्यनगर निवासी लाटरी बाज तीन भाइयों की 20 लाख की ठगी और जन से मारने की धमकी की फिर हुई शिकायत"
एक टिप्पणी भेजें