
HAPUR NEWS - HPDA की मिलीभगत से अवैध कॉलोनाइजर्स की बल्ले बल्ले
HPDA की मिलीभगत से अवैध कॉलोनाइजर्स की बल्ले बल्ले
हापुड न्यूज़ संवाददाता
हापुड/हाफिजपुर(लोकेश बंसल) । हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण जहां लगातार अवैध काली नजर के निर्माण को समय-समय पर ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी ना बनने देने की दावे करता नजर आता है तो वही इसकी हकीकत जनपद के बुलंदशहर रोड पर कुछ और ही नजर आती है थाना हाफिजपुर क्षेत्र में हापुड़ बुलंदशहर रोड पर बड़े-बड़े कॉलोनाइजर बड़ी-बड़ी कॉलोनियों को अवैध रूप से काटकर जहां लोगों को चूना लगा रहे हैं तो वही आने वाले समय में इन जमीनों को खरीदने वाले लोगों को किसी भी निर्माण करने के बाद भारी परेशानी का सामना करना लाजमी दिखाई पड़ता है।
हमारी टीम ने हापुड़ बुलंदशहर रोड की तरफ जब रुख किया तो सर्वप्रथम थाने से चन्द कदमो के पहले ग्राम नली हुसैनपुर के ग्राम प्रधान मनोज द्वारा अपने साथियों के साथ एक कॉलोनी काटते हुये प्लाटिंग के निशान लगा प्लाट बिक्री किये जाने की बात सामने आई यहां जब कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने विकास प्राधिकरण में कार्यरत ATS का मोबाइल नम्बर ग्राम प्रधान एक मुख्य कॉलोनाइजर्स मनोज का नंबर बताते हुए यह कहकर दे दिया कि आपके पास विकास प्राधिकरण द्वारा ली गई कॉलोनी की स्वीकृति भेज दी जायेगी। स्वीकृति पत्र प्रधान द्वारा भेजे जाना वैसे सम्भव नही था फिर भी दो दिन यह मानकर देखा गया कि वह अपना पक्ष साक्ष्य के साथ समाचार पत्र को कॉलोनी के वैध होने का उपलब्ध करा देंगा परंतु नही कराया गया जिससे स्पष्ट हो गया कि यह कॉलोनी पूरी तरह अवैध है। इसके बाद बात करते है टोल से पूर्व ग़ुलावठी के किसी अज्ञात कॉलोनाइजर्स द्वारा काटी जाने वाली कॉलोनी की तो यहां भी कॉलोनाइजर्स द्वारा बैठाये गये कुछ लोग मिले जिन्होंने कॉलोनी काटे जाने की बात तो स्वीकार की परंतु कैमरे से हटकर बोलते हुये विकास प्राधिकरण में तैनात किसी कुरैशी जे ई से सेटिंग के चलते कॉलोनी काटे जाने की बात स्वीकार की।
अब देखने वाली बात यह है कि जब हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की दावे करता है तो उसके बावजूद यह अवैध कालोनियां कैसे और किसके इशारे पर निर्मित हो रहे हैं यह एक बहुत बड़ा सवाल देखने को मिल रहा है।
0 Response to "HAPUR NEWS - HPDA की मिलीभगत से अवैध कॉलोनाइजर्स की बल्ले बल्ले"
एक टिप्पणी भेजें