
HAPUR NEWS - स्कूल चलें हम'.. बच्चों की आमद से गुलजार हुए स्कूल
'स्कूल चलें हम'.. बच्चों की आमद से गुलजार हुए स्कूल
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर/जानसठ । विकासखंड जानसठ क्षेत्र के के स्कूल बच्चों की आमद से फिर हुए गुलजार 1 सितंबर को शासन के आदेशानुसार विकास खंड जानसठ के कक्षा 1से 5 तक के विद्यालय धूमधाम से खोले गये। बच्चो का शिक्षकों द्वारा स्वागत भी किया गया मनोरंजक गतिविधियों से स्कूल एक बार फिर गुलज़ार हुए । बच्चो को सर्वप्रथम मास्क लगाने एक दूसरे से दूरी बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
विद्यालयों में मिड-डे मील वितरण किया गया जिससे स्कूल में बच्चों के चहरे खिल उठे।जानसठ खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सविता डबराल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते बंद चल रहे है लेकिन शासन के निर्देशानुसार 1 सितंबर से स्कूल खोलने का ऐलान किया गया था जिस क्रम में आज से स्कूल खोले गए हैं।कई महीनों के बाद स्कूल में कदम रखने वाले बच्चों के स्वागत के लिए स्कूलों को सजाया गया हैं।खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सविता डबराल ने आगे कहा कि स्कूलों को गाइडलाइन जारी की गई हैं स्टूडेंट की सुरक्षा के लिहाज से गाइडलाइन बनाई हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा सही तरीके से हो सके और उन्हें कोरोना से बचाया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सविता डबराल ने क्षेत्र में खुलने वाले प्राइमरी स्कूलों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । इस दौरान मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सविता डबराल सहित स्कूलों में मौजूद अध्यापक व अभिभावक भी मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - स्कूल चलें हम'.. बच्चों की आमद से गुलजार हुए स्कूल"
एक टिप्पणी भेजें