
HAPUR NEWS :- हापुड गढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल में छाया अंधेरा
हापुर गढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल में छाया अंधेरा
करीब आधे घंटे तक मरीज अस्पताल कर्मी मोबाइल टॉर्च से इधर दिखाई दिये भागते
हापुड । आज सुबह 4:00 बजे से हो रही मूसलाधार का असर स्वास्थ्य विभाग पर भी पड़ता नजर आया। तेज बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह जहां चरमरा गई तो वही विद्युत आपूर्ति सुचारू ना हो पाने के कारण विद्युत विभाग द्वारा किसी भी कारण के चलते गढ़ रोड क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रोक दी गई जो करीब आधा घंटे में पुणे सुचारू हो सकी।
इस दौरान अस्पताल में जनरेटर एवं लगाए गए इनवर्टर भी पूरी तरह फैल दिखाई दिए। विद्युत व्यवस्था चरण आ जाने के कारण अस्पताल कर्मी जांच सीटे छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आए तो वही अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीज भी परेशान नजर आए एक मरीज रामपाल ने बताया कि वह करीब 20 से 25 मिनट से बिजली ना होने के चलते डॉक्टर के इंतजार में खड़े हैं और यहां सीट पर कोई डॉक्टर भी नहीं उपलब्ध है।
वही बाहर इंतजार में बैठे एक मरीज ने बताया कि उन्हें भी करीब 2 मिनट हो गए हैं और जब आए थे तो यहां बिजली नहीं थी जिस कारण है बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं।
वही एक कमरे में बैठे अस्पताल कि महिला कर्मियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऐसा पहली बार हुआ है जब विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है और करीब 20 मिनट से बिजली नहीं आई है बिजली न होने के कारण कोई भी मरीज उनके पास तक नहीं आ रहा है। इस दौरान बताया जा रहा है अस्पताल के अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री किसी सरकारी कार्य से कहीं गए हुए हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS :- हापुड गढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल में छाया अंधेरा"
एक टिप्पणी भेजें