
HAPUR NEWS - युवक लापता परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
युवक लापता परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
युवक की बरामदगी को लेकर आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से लगाई बरामदगी की गुहार
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर/जानसठ । कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी बबलू पुत्र बालेश्वर ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों से गुहार लगाते हुए बताया कि उसका भाई गुलशन कुमार पुत्र बालेश्वर को मोतीलाल पुत्र भूषण पाल निवासी मन्नाखेड़ी मंगलौर जिला हरिद्वार 26 जुलाई को बल्लमगढ़ दिल्ली मे डेंटिंग पेंटिंग का काम करने के लिए अपने साथ लेकर गया था । बबलू नें बताया कि 11 अगस्त बुधवार को पुलिस लाइन लाल बत्ती पुरानी दिल्ली से फोन आया कि आपके कागज आधार कार्ड व बैंक की पासबुक आदि पार्क में पड़े हैं जिस पर परिजन पुलिस लाइन लाल बत्ती पार्क दिल्ली पहुंचे तो वहां पर सफाई कर्मचारी ने पीडित के भाई के कागज दे दिये लेकिन उसके भाई का कोई पता नहीं लग सका । परिजनों ने ठेकेदार मोतीलाल को फोन किया मगर उसने पीड़ित परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी और पीड़ित परिजन ठेकेदार मोतीलाल के घर पहुंचे जहां पर ठेकेदार मोती लाल के परिवार वालों ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित का कहना है कि उनको अपने भाई को लेकर अनहोनी की आशंका सताए जा रही है और लगभग एक माह से भी अधिक व्यतीत हो गया है लेकिन उसके भाई का कोई सुराग नहीं लग सका । जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लेकर आला अधिकारियों व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपने भाई की बरामदगी की बाबत गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है । पीड़ित का कहना है कि वह चक्कर काटनें को मजबूर है और कोई ठोस कार्यवाही ना होने के कारण दरबदर भटकने को मजबूर है।
0 Response to "HAPUR NEWS - युवक लापता परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका "
एक टिप्पणी भेजें