
HAPUR NEWS - पूरे देश का किसान भाजपा के साथ : सतीश महाना
पूरे देश का किसान भाजपा के साथ है : सतीश महाना
हापुड न्यूज़ संवाददाता
पिलखुवा 3 सितम्बर । उत्तर प्रदेश ही नही पूरे देश मे किसान भाजपा के साथ है। आज कुछ किसान किसानो का बरगला गुमराह कर रहे है। भाजपा किसानो की सच्ची हितेशी है। प्रदेश मे पहले किसानो को खाद्व के लिये लाठी भाजी जाती थी । जब से भाजपा केन्द्र व राज्य मे आसानी है तब से किसानो को खाद्व सम्मान से मिल रहा है।
उपरोक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री सतीश महाना ने आज खैरपुर खेराबाद स्थित आनंदा
डेयार लिमिटिड पर पत्रकारो से बात करते हुए व्यक्त किये । उन्होने कहा कि केन्द्र ने किसानो के हित मे जो कानून बनाया है। वह पूरे देश के किसानो के लिये बनाया है। जबकि एक दो राज्य के कुछ किसान जरूर राजनीति करने के लिये किसानो का गुमराह कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जातिवाद की राजपीति को खत्म करके विकास की राजनीति कर रहे है।
महाना ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब विदेश के उधोगपति भारत के मुम्बई और चेन्नई की तरफ रूख करते थे । आज उनका यख नौएडा व उत्तर प्रदेश के बडे शहरो की तरफ अच्छा वातावरण मिलने के कारण निवेश कर रहे है। इससे रोजगार के साधन बढेगे । राज्य मे किसानो मे भसी पशुपालको केलिये अब अच्छा वातावरण है।
महाना ने आज आन्नदा के दो नये प्राडक्ट नोनी घी व कोल्ड काफी का लॉंच किया । उन्होने इस अवसर पर संस्थान मे सफाई को देखकर के तरीफ करते हुए कहा कि इससे काम करने का वातावरण भी अच्छा बनता है।
आन्ंांदा के चैयरमेन राधेश्याम दीक्षित ने इस अवसर कोल्ड चैन की जानकारी देते हुए बताया गॉंव गॉव मे ज.3 प्रजेक्ट लगये जा रहे जिस पर लगात छ लाख रूपये आ रही है। इस प्रोडक्ट को तैयार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फार ग्लोबल के मिशन पर काम करते हुए देश के अंदर बाहर के देशो मे बेचा जायेगा ।
कार्यक्रम मे संस्था के चैयरमेन राधेश्याम दीक्षित ने मंत्री सतीश महाना को एक गाय का प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया । अनंदा प्लांट को दुग्ध सप्लाई करने वाले बडी संख्या मे किसानो के अलावा गढ के विधायक कमल मलिक , हापुड के जिला अध्यक्ष उमेश राणा , आनंदा के डायरेक्ट सूरज दीक्षित , राहुल दीक्षित , सुनीता दीक्षित , हरीश मित्तल आदि भी उपस्थित रहे ।
0 Response to "HAPUR NEWS - पूरे देश का किसान भाजपा के साथ : सतीश महाना"
एक टिप्पणी भेजें