-->
HAPUR NEWS - हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से निर्माण कार्य जारी

HAPUR NEWS - हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से निर्माण कार्य जारी

हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से निर्माण कार्य जारी
हापुड न्यूज़ संवाददाता 
हापुड(लोकेश बंसल) । वैसे तो हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से निर्माण ना होने के दावे किए जाते रहे हैं तथा समय-समय पर अभियान चलाते हुए अवैध रूप से निर्माण कार्य को ध्वस्त भी किया जाता रहा है। लेकिन हापुड़ नगर क्षेत्र की अगर बात करें तो गढ़ रोड पर सरकारी अस्पताल से लेकर ततारपुर बाईपास तक खुलेआम बड़ी-बड़ी बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से होता नजर आ रहा है।
हमारी टीम ने जब आज हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण की सत्यता को जानने के लिए गढ़ रोड की तरफ रुख किया तो सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक 100 मीटर की दूरी पर एक बड़ी बिल्डिंग का निर्माण होता दिखाई दिया इसके लिए बाकायदा बिल्डिंग के अग्रभाग की दीवार को जो पुरानी और जर्जर थी ढकने के थोड़ा नहीं गया है ताकि निचले स्तर का निर्माण कार्य किसी को दिखाई ना पड़े परंतु जैसे ही निर्माण कार्य उस दीवार से ऊपर पहुंचा तो यह निर्माण कार्य खुलेआम हापुड विकास प्राधिकरण की सेटिंग को दर्शाता नजर आ रहा है। जैसा आप तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
इसके बाद हमारी टीम ने जब आगे बढ़कर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की तरफ रुख किया तो यह पेट्रोल पंप के मात्र 100 मीटर के आगे तीन तीन बिल्डिंगों का निर्माण कार्य होता नजर आया जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं फोटो नंबर एक की बिल्डिंग का खा का पूरी तरह तैयार हो चुका है परंतु सजावट अभी बाकी है।
 इसके बाद इसी के बगल में एक बिल्डिंग का निर्माण सड़क की तरफ जाली लगाकर रखते हुए कराया गया है जो लगभग अपने अंतिम चरणों में दिखाई पड़ रही है और इसकी फाइनल सजावट का कार्य जाली उसे ढकते हुए बड़ी तेजी से कराया जा रहा है किसी के बगल में फोटो नंबर तीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका खाका तैयार हो जाने के बाद साफ सफाई के साथ सौंदर्य रूप देने की तरफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है।
 अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह सभी बिल्डिंग हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण के मानकों के आधार पर बन रही है या फिर वर्तमान समय में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की सेटिंग के चलते उनकी मेहरबानी से बन रही है अगर ऐसा है तो भविष्य में यदि किसी सरकार द्वारा इन बिल्डिंग पर कोई कार्यवाही की जाती है तो कुछ समय होने वाले व्यापारियों के किस प्रकार से अधिकारी दूर करने में कामयाब इसका जवाब तो भविष्य के गर्त में ही छिपा नजर आ रहा है फिलहाल हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण की सेटिंग खुलेआम नजर आ रही है।

0 Response to "HAPUR NEWS - हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से निर्माण कार्य जारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article