24 घन्टे में 74 वारंटी दबोचे
24 घन्टे में 74 वारंटी जनपद पुलिस ने दबोचे
जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिये पुलिस ने कई अभियान चलाये हुए हैं। जिनमे एक अभियान वारंटियों को पकड़ने का है। पिछले 24 घंटे में जिले के नौ थाना क्षेत्रों में पुलिस ने इस अभियान को गति दी तो वारंटी ग़ायब होने लगे। पुलिस ने 74 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हापुड़ कोतवाली पुलिस ने छह, देहात पुलिस ने 7, बाबूगढ़ ने 13, पिलखुवा पुलिस ने 18, धौलाना पुलिस ने 9, हाफिजपुर ने चार, गढ़ ने पांच, सिम्भावली ने एक और बहादुरगढ़ पुलिस ने 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिये हापुड़ पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसलिए किसी भी सूरत में आरोपी को नहीं बख्शा नही जाएगा। पिछले पिछले 48 घंटों में पुलिस ने 74 वारंटी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।जबकि बचे हुए वारंटियों को भी जल्द पकड़ने का कार्य किया जाएगा। इसमें ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "24 घन्टे में 74 वारंटी दबोचे"
एक टिप्पणी भेजें