HAPUR NEWS : 10 मई से लगेगा शहीद मेला कमेटी के अध्यक्ष एक बार फिर बने ललित छावनी
10 मई से लगेगा शहीद मेला कमेटी के अध्यक्ष एक बार फिर बने ललित छावनी
हापुड न्यूज़ संवाददाता
हापुड(लोकेश बंसल) । स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति की आजीवन सदस्यों की एक निर्धारित मीटिंग चैंबर्स ऑफ कॉमर्स हापुड़ में आयोजित हुई जिसमें वर्ष 2022 के लिए कमेटी का गठन हुआ। सर्व सम्मति से ललित कुमार छावनी वालो को पुनः अध्यक्ष, मुकुल कुमार त्यागी महामंत्री, राकेश वर्मा कोषाध्यक्ष, अनिल गुप्ता टीटू, अनिल आजाद, आशुतोष आजाद, सत्प्रकाश गर्ग को संरक्षक, योगेन्द्र मुन्नू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी नियुक्त किये गये। पिछले दो वर्षो 2020 व 2021 में कोविड के कारण मेले का आयोजन नहीं हो पाया था।
इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा है। सन् 1857 से 1947 तक सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों की याद में एक माह तक चलने वाला मेला पूरे भारत में हापुड़ अकेला शहर है। ललित छावनी वालो ने बताया कि आजादी के अमृत्व महोत्सव के चलते इस वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के नागरिकों से भी सहयोग लिया जाएगा। मेले में केंद्र व राज्य के सांस्कृतिक मंत्रालय को भी पत्र भेजकर प्रदर्शनी आमंत्रित की गई है। मुकुल त्यागी ने बताया कि "शहीद मेला एवम् प्रदर्शनी" हापुड़ को प्रदेश के मेला मानचित्र पर लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
0 Response to "HAPUR NEWS : 10 मई से लगेगा शहीद मेला कमेटी के अध्यक्ष एक बार फिर बने ललित छावनी"
एक टिप्पणी भेजें