-->
HAPUR NEWS : सरकारी कार्यालय सुबह 10:00 बजे बायोमेट्रिक से होगी उपस्थिति दर्ज : जिलाधिकारी

HAPUR NEWS : सरकारी कार्यालय सुबह 10:00 बजे बायोमेट्रिक से होगी उपस्थिति दर्ज : जिलाधिकारी

सरकारी कार्यालय सुबह 10:00 बजे बायोमेट्रिक से होगी उपस्थिति दर्ज : जिलाधिकारी
भूमाफियाओं पर होगी सख्त कार्यवाही : डी एम
खराब कार्य करने वाले अधिकारियों पर रखी जाएगी विशेष नजर : डी एम 
हापुड न्यूज संवाददाता 
हापुड । नवनियुक्त जिलाधिकारी मेघा रूपम ने जनपद का चार्ज लेने के पश्चात आज जनपद के सभी मीडिया बंधुओं के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए अपनी कार्ययोजना के संबंध में बताया। इस दौरान कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्याय भी रही। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोई भी जनपदीय अधिकारी बिना उच्चाधिकारी की अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे। विषेष परिस्थितियों में सचिवालय से अनुमति लेकर और अपने अधीनस्थों को कार्य सौंपकर ही अवकाश पर रहेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से बायोमैट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज होगी। प्रत्येक कार्यालय में मोनिटिरिंग पंजीका उपलब्ध रहेंगी। सभी सरकारी कार्यालयों में सी0सी0 टी0वी0 कैमरे लगाने होंगे, जिसके लिये उन्हें 10 दिनों का समय दिया जायेगा। कार्यालय के समस्त पटलों पर पंजीका का निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी पटल पर दो दिनों तक फाईल न तो रुकेगी और ना ही फाईल गुम होगी। सभी सरकारी कार्यालयो में पारदर्शिता, कर्मठ व मेहनत से कार्य होगा। यह मेरी शीर्ष प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को न्याय व सुविधा मिले इसके लिये रोस्टर जारी होगा, जिसमें क्रमवार सभी विभागो की बैठको का विवरण होगा। यह विवरण सार्वजनिक रहेगा और बैठक का कार्यवृत एन0आई0सी0 पर उपलब्ध होगा। प्रत्येक गांव में महा चौपाल आयोजित होंगी, जिसमें सभी जनपदीय अधिकारी रहेंगे और स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को शासन से संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत करायेंगे। सभी ग्रामों को संतृप्त किया जायेगा। महा चौपाल की जो भी कार्ययोजना होगी वो एनआईसी पर भी उपलब्ध होगी। जनपद के सभी स्कूलों का निरीक्षण सभी जनपदीय अधिकारी करेंगे। निरीक्षण रिपोर्ट इन्वेस्टमेंट सैल चैक करेंगा। प्रत्येक जनपदीय अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। गढ़मुक्तेश्वर पर्यटन केन्द्र बनेगा जो हमारे जनपद हापुड़ की शान हैं। मेरे द्वारा यू0पी0आई0डी0सी0 व औद्योगिक क्षेत्र का भी अवलोकन किया जायेगा। जनपद में भू-माफियाओ की बहुत शिकायते है। भू-माफियाओ व अवैध निर्माण पर कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। जिन विभागों में सबसे खराब कार्य करने वाले अधिकारी है उन पर विशेष नजर रखते हुये दंडित किया जायेगा। वार्ता के अन्त में जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि जिले की बेहतरी के लिये जो भी सुविधा देना चाहें वो मेरे व्यक्तिगत मोबाईल नं0 पर या मुझसे मिलकर भी दे सकते है। गलत कार्यो पर तत्काल कार्यवाही की जायेंगी। 

0 Response to "HAPUR NEWS : सरकारी कार्यालय सुबह 10:00 बजे बायोमेट्रिक से होगी उपस्थिति दर्ज : जिलाधिकारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article