-->
HAPUR NEWS : आबकारी विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान दबोचा तस्कर, 12 अवैध शराब की बोतल बरामद

HAPUR NEWS : आबकारी विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान दबोचा तस्कर, 12 अवैध शराब की बोतल बरामद

आबकारी विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान दबोचा तस्कर, 12 अवैध शराब की बोतल बरामद
हापुड न्यूज संवाददाता अनुज सिंधु
बाबूगढ़ ।  जिला अधिकारी महेंद्रनाथ सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूंकर के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध  चलाये जा रहे  प्रवर्तन अभियान में आबकारी निरीक्षक  क्षेत्र एक गोपाल श्रीवास्तव एवं आबकारी निरीक्षक  क्षेत्र तीन गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष दुबे द्वारा मय आबकारी स्टाफ के साथ चैकिंग करते हुये शिवा ढाबा गढ़ रोड बाबूगढ़ के पास एक वाहन महिंद्रा बोलेरो प्लस वाहन संख्या यू0के0-01 टि0ए0 3146 से रॉयल स्टैग ब्रांड फॉर सेल इन दिल्ली की 12 बोतल बरामद की गई।अभियुक्त ईश्वर सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी ग्राम उड़की खान जिला अल्मोड़ा को मौके से गाड़ी से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 थाना बाबूगढ़ में एफ आई आर करा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

0 Response to "HAPUR NEWS : आबकारी विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान दबोचा तस्कर, 12 अवैध शराब की बोतल बरामद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article