-->
HAPUR NEWS : 13 मिनट रोजा इफ़्तयारी के लिये रुक एस पी ने की इफ़्तयारी, लोगो ने की सराहना

HAPUR NEWS : 13 मिनट रोजा इफ़्तयारी के लिये रुक एस पी ने की इफ़्तयारी, लोगो ने की सराहना

स्याना चौराहे पर नवनिर्मित चैकपोस्ट का एस पी ने फीता काट किया शुभारम्भ
हापुड न्यूज संवाददाता आरिफ खान सैफ़ी
गढ़मुक्तेश्वर । जनपद की जनता को सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से लगातार सुरक्षा की पैनी नजर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक भूंकर संघर्षशीलता के साथ कार्य करते नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व जनपद के ही थाना देहात क्षेत्र के किठौर रोड पर सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम टियाला के पास दुर्घटना एवं अपराध को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा एक चेक पोस्ट का निर्माण करा कर शुभारंभ किया गया था। इसके बाद आज जनपद के ही गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के हापुड -लखनऊ एवं गढ़मुक्तेश्वर स्याना चौराहे पर बनाई गई चेक पोस्ट का आज पुलिस अधीक्षक दीपक भूंकर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चेक पोस्ट मैं अपराध एवं दुर्घटनाओं पर नजर बनाए रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया गया। 
इस दौरान हमारे संवाददाता से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए चेक पोस्ट बनाकर सुरक्षाकर्मी तैनात की जा रहे हैं तथा सभी संवेदनशील पॉइंट पर जनपद में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

13 मिनट रोजा इफ़्तयारी के लिये रुक एस पी ने की इफ़्तयारी

सुरक्षा व्यवस्था चौक संबंध बनाए रखने के लिए चैक पोस्ट का शुभारंभ करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक दीपक भूंकर ने चेक पोस्ट का शुभारंभ एवं निरीक्षण कर उपस्थित संभ्रांत नागरिकों से जब कुछ खाने के लिए कहा तो उपस्थित संभ्रांत नागरिकों ने रोजा होने की बात कही जिस पर पुलिस अधीक्षक ने रोजा खोलने का समय पूछा रोजेदारों ने बताया कि रोजा खोलने में मात्र 12 मिनट शेष है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 12 मिनट का इंतजार कर रोजेदारों के साथ रोजा इफ़्तयारी की। पुलिस अधीक्षक की दरियादिली देख क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह गुर्जर, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरमान, कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीटू मलिक, , उपनिरीक्षक विनोद कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मूलचंद सिंहल, नौजर प्रधान, हसीन प्रधान, हाजी इमामुद्दीन, उस्मान चौधरी, कपिल मिश्रा, अयूब अली, भगवान दास आदि सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS : 13 मिनट रोजा इफ़्तयारी के लिये रुक एस पी ने की इफ़्तयारी, लोगो ने की सराहना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article