-->
HAPUR NEWS : एमएलसी चुनाव : सात केद्रों पर हुआ 96.98 प्रतिशत मतदान

HAPUR NEWS : एमएलसी चुनाव : सात केद्रों पर हुआ 96.98 प्रतिशत मतदान

एमएलसी चुनाव : सात केद्रों पर हुआ 96.98 प्रतिशत मतदान

हापुड न्यूज संवाददाता 
हापुड । गाजियाबाद-मेरठ एमएलसी सीट के लिए शनिवार को हापुड़ जिले के सात मतदान केंद्रों पर शाम तक 96.98 प्रतिशत मतदान हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद मतदाता घरों से निकले और जमकर मतदान किया। सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक जिले के कुल 863 मतदाताओं में 837 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल मिलाकर छह प्रत्याशियों की किस्मत अब मतपेटी में बंद हो गई है। 12 अप्रैल को मेरठ में मतगणना होगी।
गाजियाबाद-मेरठ एमएलसी सीट के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से जिले के सात मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। शनिवार को सुबह से गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दोपहर के समय तो धूप में बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा था। लेकिन भीषण गर्मी और तल्ख धूप होने के बावजूद भी मतदाता अपने घरों से बाहर निकले और मतदान किया। दोपहर तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। शाम चार बजे तक जिले के सात मतदान केंद्रों पर 863 मतदाताओं में 837 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी के साथ गाजियाबाद-मेरठ सीट के एमएलसी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई। इस दौरान किसी प्रकार के हंगामे या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिसके कारण अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
मतदान केद्रों का किया निरीक्षण
मतदान शुरू होते ही अधिकारी भी सक्रिय हो गए। जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा सहित जनपद के आलाधिकारी एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र का भ्रमण करते रहे।
मतदान के लिए किया जागरूक
मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं में अधिक जोश दिखाई दिया। विधायक, पालिकाध्यक्ष व सभासद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे और खुद मतदान करने के बाद दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आए। मतदान के बाद सभी में एक दूसरे के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी लगी रही। मतदान करने के बाद विधायक विजयपाल आढ़ती, पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने नगर पालिका हापुड़ के सभासदों के साथ सेल्फी ली। इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया। मतपेटियों में प्रत्याशियों के भाग्य को मतदाताओ द्वारा कैद किये जाने के बाद भारी सुरक्षा के बीच मतपेटियां मेरठ भेजी गई।
जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर बैरिकेडिंग भी की गई, ताकि कोई भी बाहरी वाहन मतदान केंद्र में प्रवेश न कर सकें। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियां भारी पुलिस बल के साथ कलक्ट्रेट पहुंची। कलक्ट्रेट से मतपेटियों को पुलिस बल के साथ मेरठ भेजा गया। इस दौरान प्रत्याशियों के नामित प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


ये प्रत्याशी हैं मैदान में 

प्रत्याशी दल
धमेंद्र भारद्वाज भाजपा
सुनील कुमार रालोद
यामीन निर्दलीय
राकेश कुमार निर्दलीय
राहुल कुमार निर्दलीय
सलेक चंद निर्दलीय

0 Response to "HAPUR NEWS : एमएलसी चुनाव : सात केद्रों पर हुआ 96.98 प्रतिशत मतदान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article