HAPUR NEWS : दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं का पूजन कर कराया भोजन
दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं का पूजन कर कराया भोजन
हापुड न्यूज संवाददाता कुलदीप शर्मा
ब्रजघाट । सनातम धर्म के अनुसार कन्याओं का पूजन कर भोज कराने से दुखों व शत्रुओं का क्षय होता है तथा सुख-समृद्धि, यश और वैभव की प्राप्ति होती है। अष्टमी के दिन लोगों ने कन्याओं को भोजन कराकर उनके पैरों को छूकर आर्शीवाद लिया है। कन्याभोज के लिये कन्याओं का टोटा दिखाई दिया।
चैत्र माह की अष्टमी पर नवरात्र पर छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन कराकर महिलाओं ने अपने उपवास को तोड़ा । सुबह से ही कन्याओं को भोजन कराने के लिये लोग गलियों में खड़े होकर राह ताक रहे थे। जैसे ही कोई एक भी कन्या दिख जाती तो उनके पैरों को पकड़कर अपने घर में भोजन कराने के लिये ले जाते । तो वहीं पीछे से दूसरे लोग भी कन्याओं को अपने घर भोजन कराने के लिये लाइन में खड़े हो जाते थे। कस्बे में जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। कन्याओं को भोजन कराने के बाद लोगों ने अपनी सामर्थ अनुसार दान-दक्षिणा देकर उनका आर्शीवाद लिया। नवरात्रों में कन्याओं को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना जाता है। जिससे लोगों के दुखों व विरोध का विनाश होता है तथा सुख-समृद्धि, धन, यश व वैभव की प्राप्ति होती है।
0 Response to "HAPUR NEWS : दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं का पूजन कर कराया भोजन"
एक टिप्पणी भेजें