HAPUR NEWS : गेहू की फसल काट संपूर्ण गन्ना भुगतान के लिए भारतीय किसान यूनियन करेगी आंदोलन
गेहू की फसल काट संपूर्ण गन्ना भुगतान के लिए भारतीय किसान यूनियन करेगी आंदोलन
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता आरिफ खान सैफ़ी
गढ़मुक्तेश्वर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक मासिक बैठक बुलंदशहर रोड स्थित जिला कैंप कार्यालय पर इरशाद खान दौतई वालों की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिस का संचालन जिला महासचिव दिनेश त्यागी ने किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सिंभावली एवं बैजनाथपुर चीनी मिल प्रबंधक द्वारा जो जिलाधिकारी हापुड़ की मध्यस्थता में भारतीय किसान यूनियन से 60 करोड रुपए प्रतिमाह बकाया गन्ना भुगतान एवं नए सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व संपूर्ण भुगतान किए जाने का समझौता किया था उस पर अमल नहीं किया जा रहा है, मिल प्रबंधकों द्वारा यह गए समझौते के अनुसार भुगतान न करने के चलते मैंने लिया गया कि सभी किसान गेहूं की सदन को अति शीघ्र काटकर आंदोलन की तैयारी करें।,
2 . गन्ना मिल सर्वे कराकर पर्ची उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।
3. जनपद के दिल्ली रोड पर स्थित कि छिजारसी टैक्स पर तैनात कर्मियों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से जबरन वसूली के साथ साथ अभद्रता की जा रही है जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारी से की जा चुकी है अविलंब अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर टोल टैक्स को पूरी तरीके से टोल फ्री कराने का काम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
4. भारतीय किसान यूनियन के हाईकमान के निर्देश पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान बड़े स्तर पर चलाना होगा। संगठन का छोटे से छोटा पदाधिकारी भी कम से कम एक बुक की सभी 10 सीटों के बराबर सदस्य बनाएगा।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, राजेश चौधरी,
पीके वर्मा, जिला संगठन मंत्री गुजराल, जिला सचिव इफ्तेकार खां, तहसील प्रवक्ता के० राजेश चौधरी, महिला तहसील अध्यक्ष सुमित्रा देवी, मन्जू देवी, जुबेरखा, मोनू सिंह, राशिद अली, अमित कुमार, मालती देवी, सपना देवी. पारूल देवी, आलादेवी वश निर्बलदास आदि काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS : गेहू की फसल काट संपूर्ण गन्ना भुगतान के लिए भारतीय किसान यूनियन करेगी आंदोलन"
एक टिप्पणी भेजें