-->
HAPUR NEWS : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन:

HAPUR NEWS : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन:

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन:
जिलाधिकारी ने दिये लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के निर्देश:
रामलीला मैदान में बनाया जाएगा बस स्टैंड l
हापुड़ न्यूज संवाददाता पंकज सैनी
हापुड । जिलाधिकारी अनुज सिंह   की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक माह मार्च 2022 तक की प्रगति के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक। बैठक में कर करेत्तर, वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबन्धन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, नगर विकास, वन विभाग, अलौह खनन, कृषि विपणन,सिंचाई आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का शीघ्र सुनवाई करके निस्तारण किया जाये। उन्होंने स्टाम्प वाद,  कृषि भूमि, वृक्षारोपण आदि का आवंटन, इत्यादि पर वार्ता की l उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली का लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा करे।
जिलाधिकारी ने एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति के सम्बन्ध में वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा विभाग, नगर विकास, वन विभाग, खनन आदि विभागों को निर्धारित समय में राजस्व की वसूली का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देश दिये गये है कि राजस्व का लक्ष्य बढ़ाया जाये। उन्होंनें समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी तहसीलों में भू माफिया चिन्हित कर प्रमाणित कराएं।जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थो की जांच कराई जाए। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि आबकारी में राजस्व बढ़ाया जाए l बैठक में जिलाधिकारी ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी को माह की कम प्रगति पर स्पष्टीकरण जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया l उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि म्यूटेशन के जितने भी प्रकरण लंबित हैं बोर्ड बैठक बुलाकर 15 दिन में निपटाए उन्होंने अधिशासी अधिकारी पिलखुवा  को इस संबंध में पत्र जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया l उन्होंने बाट माप अधिकारी से कहा कि सभी क्रय केंद्रों के कांटो को रिपेयर करा कर मुझे रिपोर्ट प्रेषित करें l हापुड़ दिल्ली रोड पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में जिला अधिकारी ने कहा कि रामलीला मैदान में बस स्टैंड बना दिया जाए जिससे यात्रियों को आने जाने में परेशानी न उठानी पड़े l
बैठक में  समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे। 

0 Response to "HAPUR NEWS : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन:"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article