HAPUR NEWS : नवनियुक्त जिलाधिकारी ने चार्ज लेते ही किया सीएचसी का निरीक्षण
नवनियुक्त जिलाधिकारी ने चार्ज लेते ही किया सीएचसी का निरीक्षण
हापुड न्यूज संवाददाता पंकज सैनी
हापुड । जनपद की नवनियुक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शाम चाबी लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत सुबह 9: 15 बजे सी एच सी हापुड पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को डा0 अतुल आंनद, शैलेष कुमार, एल0 ए0 एस के श्रीवास्तव, मधुर, करन, सुपरवाइजर प्रमोद, सुपरवाइजर एस0पी0 गौतम,आई एच0ई 0ओ0 डा0 अंकित वर्मा अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का *एक दिन का वेतन काटते हुए* समस्त कर्मचारियों एवं अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हापुड़ का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये है I
*एवं भविष्य में समस्त कर्मचारियों को समय पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए।
0 Response to "HAPUR NEWS : नवनियुक्त जिलाधिकारी ने चार्ज लेते ही किया सीएचसी का निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें