Hapur News : खाद के गड्ढों के लिए आरक्षित भूमि को कराया प्रशासन ने कब्जा मुक्त
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में ग्राम समाज की कुछ भूमि खाद के गड्ढे के लिए आरक्षित प्रशासन द्वारा रखी गई थी। लेकिन कुछ लोगों ने इस भूमि पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया। जिसकी शिकायत लगातार लोगों द्वारा जिला प्रशासन से की जा रही थी। शिकायत के आधार पर भूमि की तहसील प्रशासन द्वारा पैमाइश कराई गई तो भूमि ग्राम समाज की निकली। जिसके बाद शनिवार उपजिलाधिकारी सदर दिग्विजय सिंह, तहसीलदार जयप्रकाश की टीम के साथ गांव में पहुंचे।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए भूमि को पूरी तरह से कब्जामुक्त कराया गया है। इसके अलावा ग्रामीणों को हिदायत भी दे दी गई है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई कब्जे का प्रयास करता है तो उस पर नियम अनुसार कठिन से कठिन वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "Hapur News : खाद के गड्ढों के लिए आरक्षित भूमि को कराया प्रशासन ने कब्जा मुक्त"
एक टिप्पणी भेजें