
HAPUR NEWS : नगरपालिका की लापरवाही के चलते खुले नाले में गिरी भैंस
नगरपालिका की लापरवाही के चलते खुले नाले में गिरी भैंस
हापुड न्यूज संवाददाता
हापुड । थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड पर उस समय नगर पालिका परिषद के विकास कार्यों की पोल खुलती नजर आई जब नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए नाले पर किसी भी प्रकार का ढकाव ना होने के चलते मैदान में चल रही एक भैंस गिर गई।
भैंस के नाले में गिरते हैं आस पास काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई बहस भी नाले में गिरने के बाद इधर उधर भारतीय नजर आई जैसे बमुश्किल लोगों ने पास में खड़ी एक क्रेन की मदद से बाहर निकाला बाहर निकलते ही भैंस ऐसे भागी जैसे उसे जान बचने की खुशी मिली हो।
देखने वाली बात यह है कि जब नगर पालिका द्वारा गढ़ रोड पर नाले बनाए गए तो उन्हें पाटा क्यों नहीं गया यह एक बड़ा सवाल दिखाई पड़ रहा है? लोगों का यहां तक मानना है कि जब कोई बड़ी घटना इन नालों के खुले होने पर हो जाएगी तब जाकर नगर पालिका परिषद इस ओर कोई रुख करेगी।
0 Response to "HAPUR NEWS : नगरपालिका की लापरवाही के चलते खुले नाले में गिरी भैंस"
एक टिप्पणी भेजें