-->
HAPUR NEWS : गरीबो के सरकारी राशन को बिक्री के लिये कट्टे बदल डीलर ने किया सफाया, कैमरे में हुआ कैद

HAPUR NEWS : गरीबो के सरकारी राशन को बिक्री के लिये कट्टे बदल डीलर ने किया सफाया, कैमरे में हुआ कैद

गरीबो के सरकारी राशन को बिक्री के लिये कट्टे बदल डीलर ने किया सफाया, कैमरे में हुआ कैद
हापुड न्यूज संवाददाता 
हापुड । उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण महामारी के चलते कठिन परिस्थितियों में फंसे गरीबों को सहयोग के रूप में लगातार राशन डीलरों को माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। जिला प्रशासन सरकार की मंशा के अनुरूप गरीबों के हाथों तक पहुंचाने के लिए लगातार ईमानदारी से कार्य करते हुए राशन डीलरों को हिदायत भी दे रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर अभी एक राशन डीलर को उप जिलाधिकारी की जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी की गई थी। परंतु कार्यवाही से बेखौफ राशन डीलर आज भी धड़ल्ले से गरीबों के राशन कार्ड डाका डालने के प्रयास में लगे नजर आ रहे है। ऐसी तस्वीरें हापुड़ न्यूज़ दैनिक समाचार पत्र की टीम के कैमरे में कैद हुई।
बता दें कि हापुड़ तहसील क्षेत्र के मौहल्ला चमरी में  मैसर्स सी.सी.एस. न.2. डिपो न.4 के नाम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है जिस का संचालन अयाज (राजा) मोबाईल  8272863820 द्वारा किया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा सचिव के रूप मे रणवीर सिंह की तैनाती की गई है। यहां अचानक रविवार के दिन हमारी टीम पहुंची तो यहां पर एक ही रिश्ता में सरकारी कष्टों से बदलकर साधारण कट्टों में अनाज भर भेजा जा रहा था जिस पर हमारी टीम ने ई रिक्शा चालक से जब बात तो वह कुछ नहीं बोलता है और तो और रविवार के दिन दुकान संचालक सरकारी स्कूल में खाना ले जाने की बात कहने लगा जब सरकारी स्कूल में बात की गई तो वहां से किसी भी प्रकार का अनाज मंगाए जाने या कोई आदेश होने की बात से इनकार कर दिया रविवार का दिन छुट्टी का स्कूल में अनाज क्यों जाएगा।
हमारी टीम द्वारा खाद विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो रविवार का दिन होने के कारण संपर्क नहीं बना।
अब देखने वाली बात यह है कि राशन डीलर किस अनाज को ई रिक्शा के माध्यम से कहां पहुंचा गत विजेता कर रहा था सूत्रों की माने तो राशन डीलर प्रत्येक दिन इसी प्रकार ई रिक्शा में बरकत आसन कहीं ले जाता है जहां से माना जा सकता है किरासन को एकत्रित कर बाजार में बेच दिया जाता है हालांकि यह सब जांच का विषय है। फिलहाल आवश्यकता है तो राशन डीलर के कार्यों की जांच की।

0 Response to "HAPUR NEWS : गरीबो के सरकारी राशन को बिक्री के लिये कट्टे बदल डीलर ने किया सफाया, कैमरे में हुआ कैद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article