HAPUR NEWS : किराना व्यापारी काण्ड पर बिफरे व्यापारी तीन दिन में खुलासा ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
किराना व्यापारी कांड को लेकर व्यापारियों में रोष, एस पी का घेराव कर पूछा घटना पर्दाफाश का दिन
व्यापारियों ने तीन दिन का समय दे बाजार बंद की दी चेतावनी
हापुड न्यूज संवाददाता
पिलखुवा । किराना के थोक व्यापारी पिता को चाकू और पुत्र को गोली मारने के मामले में व्यापारियों में आक्रोश हैं। व्यापारियों ने पुलिस को पर्दाफाश करने के लिए तीन दिन का वक्त दिया है। इसके बाद व्यापारी सड़क पर उतरेंगे और बाजार बंद करा दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वारदात के बाद व्यापारियों की पुलिस अधीक्षक से भी जमकर कहासुनी हुई। पुलिस अधीक्षक के शीघ्र पर्दाफाश करने के आश्वासन पर व्यापारी बिफर गए और बोले शीघ्र नहीं दिन बताएं। कप्तान साहब और आखिरकार पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन का समय देकर व्यापारियों को शांत कराया। घटना से गुस्साएं व्यापारियों में बाजार बंद करने के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई है। इतना ही नहीं पालिकाध्यक्ष के पति मनोज गोयल ने शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दे डाली है। चहुओर चल रहे विरोधी स्वर के चलते पुलिस में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस अधीक्षक गठित चारों टीमों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। लगभग 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया गया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय बंसल अकेला का कहना है कि पुलिस के पास रविवार तक समय है। यदि आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हुई तो सोमवार को बाजार बंद कराया जाएगा और व्यापारी सड़कों पर उतरकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इसके लिए व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के बीच बैठक चल रही हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी डाक्टर तेजवीर सिंह का कहना है कि व्यापारियों से बातचीत चल रही है। वारदात का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा। वारदात से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लग गये हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS : किराना व्यापारी काण्ड पर बिफरे व्यापारी तीन दिन में खुलासा ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी"
एक टिप्पणी भेजें