
HAPUR NEWS : सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख का क्यों हुआ निष्कासन
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने धार्मिक टिप्पणी की तो पार्टी ने किया 6 वर्ष के लिए निष्कासित
हापुड न्यूज संवाददाता
हापुड(लोकेश बंसल) । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है इस संबंध में एक प्रेस वार्ता के दौरान जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ ने बताया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से एक विशेष धर्म के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसके संज्ञान में आते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने और जिलाध्यक्ष तेजपाल को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। उनके द्वारा इस्तीफा दिए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा एक प्रतिलिपि 29 अप्रैल को उपलब्ध करा दी गई थी जिसको छुपाते हुए तेजपाल प्रमुख में मीडिया को भ्रमित कर पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही है।
जबकि उनका निष्कासन 29 अप्रैल में पार्टी हाईकमान द्वारा सुबह के समय ही कर दिया गया था परंतु हाईकमान द्वारा प्रेस करने की अनुमति नहीं दी गई थी जिस कारण आज जनपद हापुड़ की समाजवादी की टीम आज मीडिया के सामने आई है तथा उनके निष्कासन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सिर्फ नेताओं द्वारा जारी निष्कासन का पत्र भी 29 तारीख का ही बना हुआ है।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट पर उनकी मानसिक विकृति बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करती है समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचारों की पार्टी है सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।सभी धर्म का सम्मान पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होता है।
Sahi fasla ha
जवाब देंहटाएं