HAPUR NEWS : भाकियू भानू ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का किसान दिवस में पहुंचकर किया स्वागत सम्मान एवं समस्याओं से कराया अवगत
भाकियू भानू ने जिलाधिकारी का किसान दिवस में पहुंचकर किया स्वागत सम्मान एवं समस्याओं से कराया अवगत
हापुड न्यूज संवाददाता
हापुड(लोकेश बंसल) । उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आयोजित जनपद की कलेक्टरेट सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में भारतीय किसान युनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुर्जर ने पहुंचकर नवनियुक्त ज़िलाधिकारी मेघा रूपम को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका जनपद में सम्मान एवं स्वागत किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु की जिला अध्यक्ष पवन पुणे किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला अधिकारी को बताया कि जनपद में संचालित दोनों चीनी मिलो से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान, गांव में आवारा पशुओं के द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान, जनपद की कई नेहरू व मायरो में पानी का ना पहुंचना, गेहूं क्रय केंद्र पर लगे अधिकारियों द्वारा किसानों को परेशान करना, सिंचाई विभाग के कार्यालय में अधिशासी अभियंता का ना मिलना, मेरठ से गढ़ रोड चौड़ीकरण के दौरान ग्राम पोपाई में प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग का टूट जाना तथा कोई अन्य जगह नियत ना होना यह एक बड़ी समस्या बना हुआ है जिनका किसान यूनियन आपके द्वारा समाधान चाहती है। उन्होंने जिलाधिकारी से प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को लगने वाले किसान दिवस में गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी मेघा रूपम ने उन सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन हूण, राजेंद्र गुर्जर प्रदेश प्रवक्ता, राजबीर भाटी, मनोज प्रधान, नानक चन्द शर्मा, रोहतास प्रधान, दयाप्रकाश, दिनेश खेड़ा, शास्त्री ओमप्रकाश त्यागी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS : भाकियू भानू ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का किसान दिवस में पहुंचकर किया स्वागत सम्मान एवं समस्याओं से कराया अवगत"
एक टिप्पणी भेजें