HAPUR NEWS : नोएडा एटीएस एवं हापुड़ देहात की संयुक्त पुलिस टीम ने दो अवैध हथियार तस्कर किये गिरफ्तार
नोएडा एटीएस एवं हापुड़ देहात की संयुक्त पुलिस टीम ने दो अवैध हथियार तस्कर किये गिरफ्तार
हापुड न्यूज संवाददाता पंकज सैनी
हापुड । थाना देहात पुलिस ने जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए नोएडा एटीएस प्रथम की टीम के साथ एक टीम का गठन कर दो शातिर अपराधी अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि सत्यम कुमार पुत्र शम्भू सिंह निवासी मौहल्ला चीनी मिल नियर LBT कालेज थाना बक्सर जनपद बक्सर (बिहार), हाल पता C ब्लाक, स्नातक मंदिर के पास, जे.जे. कालोनी वजीरपुर नई दिल्ली एवं अंकित कुमार पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम मंछा थाना बगौरा जनपद सिवान (बिहार), हाल पता L79 जे. जे. कॉलोनी वजीरपुर नई दिल्ली को नोएडा एटीएस प्रथम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल 32 बोर एवं दो एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सोनू गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जनपद स्तर के साथ-साथ अन्य प्रदेश स्तर पर की जा रही है। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS : नोएडा एटीएस एवं हापुड़ देहात की संयुक्त पुलिस टीम ने दो अवैध हथियार तस्कर किये गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें