HAPUR NEWS : मासूमों की सुरक्षा की आई याद और घटना के बाद जागे एआरटीओ प्रवर्तन, छह स्कूली बस सीज
मासूमों की सुरक्षा की आई याद और घटना के बाद जागे एआरटीओ प्रवर्तन, छह स्कूली बस सीज
जानकारी के अनुसार जनपद गाजियाबाद में स्कूल की बस में सवार बच्चे की मौत के बाद से परिवहन विभाग हरकत में आया है। तीन दिन के अंदर अभियान चलाकर अब तक सूत्रों के अनुसार 23 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। लेकिन कई वाहन अब भी सड़कों पर बिना मानक पूरे किए दौड़ रहे है। यहां चल रहे वाहनों पर न तो नंबर है और न ही फिटनेस। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा के भी इंतजाम नहीं है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को सड़कों पर अभियान चलाया। इस दौरान बिना फिटनेस, बिना टैक्स, बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रही ऐसी छह स्कूली बसों को परिवहन विभाग की टीम ने सीज किया। जबकि दो बसों के चालान किए। सभी सीज बसों को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पास बंद कर खड़ा किया गया।
बड़ा सवाल
किसी घटना के बाद ही क्यों जागता है परिवहन विभाग
आज जनपद की जनता के मन में एक बड़ा सवाल उत्तर नजर आ रहा है कि परिवहन विभाग यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में समय-समय पर अभियान को चलाता है परंतु चलाए जा रहे समय समय के अभियान के दौरान मासूमों की जान से खिलवाड़ करने वाली स्कूलों में संचालित बसे सहायक परिवहन विभाग हापुर को क्यों नहीं दिखाई देती आखिर जनपद गाजियाबाद में हुई घटना के बाद ही एक साथ क्यों कार्यवाही के लिए सहायक परिवहन अधिकारी सड़कों पर उतरे और एक साथ स्कूलों में संचालित बिना फिटनेस की बसें उसे दिखाई देने लगी क्या यह बसें आज ही बिना फिटनेस के संचालित हूंई।
अगर सच्चाई माने तो यह बसें काफी समय से चल रही हैं सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि परिवहन विभाग अगर भ्रष्टाचार में लिप्त ना हो तो ऐसी घटनाएं घटित होना नामुमकिन ही रहे।
सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन नहीं उठाते फोन
अगर सहायक परिवहन अधिकारी परिवर्तन महेश कुमार शर्मा की बात की जाए तो उनका फोन नंबर 9891888552 पर घंटी तो जाती है परंतु यह नंबर उठना एक बड़े मील के पत्थर के समान दिखाई पड़ता है। फोन करना उठना कहीं ना कहीं सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। जिसकी जनपद के जिलाधिकारी मेधा रूपम को संज्ञान में लेने की अति आवश्यकता है।
0 Response to "HAPUR NEWS : मासूमों की सुरक्षा की आई याद और घटना के बाद जागे एआरटीओ प्रवर्तन, छह स्कूली बस सीज"
एक टिप्पणी भेजें