Hapur News : खाली खड़े ट्रैक्टर ने डम्पर ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा होते होते बचा
खाली खड़े ट्रैक्टर ने डम्पर ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा होते होते बचा
हापुड न्यूज संवाददाता पंकज सैनी
मेरठ । थाना खरखौदा क्षेत्र के किठौर रोड पर ग्राम पीरनगर सूदना की पुलिया के पास एक ग्रामीण अपने ट्रैक्टर को खड़ा कर खेत में गया था इसी दौरान सामने से आ रहे एक डंपर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी तथा ट्रैक्टर पलट कर पेड़ों को तोड़ता हुआ सड़क किनारे बनी एक खाई में जा गिरा इस दौरान ट्रैक्टर पर किसी के ना होने के चलते बड़ा हादसा होते होते जहां बच गया वही बड़ा सवाल दिखाई दे रहा है कि डंपर चालक इतनी तेजी से डंपर को क्यों चला रहा था यह सब जांच का विषय है। आखिर सड़क पर इन वाहनों की ही स्पीड पर कब ब्रेक लगेगा यह तो सब आने वाला समय ही बताएगा।
0 Response to "Hapur News : खाली खड़े ट्रैक्टर ने डम्पर ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा होते होते बचा"
एक टिप्पणी भेजें