
Hapur News : थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने पहुंचकर समस्याओं का निस्तारण के साथ थाने का किया निरीक्षण In the police station resolution day, the District Magistrate arrived and inspected the police station with the resolution of the problems.
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने पहुंचकर समस्याओं का निस्तारण के साथ थाने का किया निरीक्षण
हापुड न्यूज संवाददाता
हाफिजपुर : जनपद के विकास एवं जनपद की जनता की समस्त समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान कराने में जुटी जिलाधिकारी मेधा रूपम आज थाना दिवस के अवसर पर थाना हाफिजपुर पहुंची जहां उन्होंने जनता की समस्याओं का संबंधित अधिकारी से निराकरण कराने के निर्देश दिए तो वही थाने का निरीक्षण किया।
जिला अधिकारी निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिला पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल की इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कंप्यूटर कक्ष में पहुंचकर ऑपरेटर से समस्याओं की जानकारी लेते हुए कंप्यूटर में चढ़ी समस्याओं का संज्ञान लिया।
जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण करते हुए रजिस्टरो को चेक किया तथा पाई की समस्याओं के तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी धौलाना डॉक्टर तेजबीर सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को निस्तारित कराने के लिए कहा।
In the police station resolution day, the District Magistrate arrived and inspected the police station with the resolution of the problems.
Hapur News Correspondent
Hafizpur: District Magistrate Medha Rupam, engaged in the development of the district and solving all the problems of the people of the district on priority, reached the station Hafizpur today on the occasion of the police station, where she instructed to get the problems of the public resolved with the concerned officer. done inspection.
During the inspection, the District Officer inspected the women's help desk and obtained information from the women policemen regarding their problems.
While inspecting the police station, the district magistrate checked the registers and instructed to solve the problems of pie immediately.
During this, along with District Magistrate Medha Rupam, Police Officer Dhaulana Dr Tejbir Singh was present. The District Magistrate asked the Police Officer to rectify the deficiencies found during the inspection
0 Response to "Hapur News : थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने पहुंचकर समस्याओं का निस्तारण के साथ थाने का किया निरीक्षण In the police station resolution day, the District Magistrate arrived and inspected the police station with the resolution of the problems."
एक टिप्पणी भेजें