
HAPUR NEWS : थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन Police Station Solution Day organized
थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
हापुड न्यूज संवाददाता अनुराग अग्रवाल
बुलन्दशहर/अनूपशहर । शासन के आदेशानुसार शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याऐं सुनकर उनका मौके पर समाधान करना प्राथमिकता है अगर समस्या बड़ी हो तो आला अधिकारियों की मदद से जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है। इसी के तहत अनूपशहर कोतवाली में कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि थाना समाधान दिवस पर तीन शिकायतें आयीं जिनमें एक शिकायत का मौक़े पर निस्तारण किया गया तथा दो शिकायतों के समाधान हेतु मौके पर लेखपालों की टीम को भेजा गया है।
समाधान दिवस में क्राइम इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह, एसएसआई संदीप कुमार, एसआई अनिल कुमार सहित रतन वीर सिंह, लेखराज साबिर अली, मो0 इरफान, दीपेंद्र कुमार, देवेश, ओम प्रकाश, वैभव तेवतिया आदि लेखपाल उपस्थित रहे।
Police Station Solution Day organized
Hapur News Correspondent Anurag Aggarwal
According to the orders of the government, a police station resolution day was organized in the Kotwali premises on Saturday, in which it is the priority of the officers to solve the problems of the public on the spot. Under this, a solution day was organized in Anupshahar Kotwali under the chairmanship of Kotwali in-charge Yagyadutt Sharma. Kotwali in-charge Yagyadutt Sharma said that three complaints were received on the police station resolution day, out of which one complaint was resolved on the spot and the team of accountants has been sent on the spot to solve two complaints.
In the resolution day, Crime Inspector Shailendra Pratap Singh, SSI Sandeep Kumar, SI Anil Kumar, Ratan Veer Singh, Lekhraj Sabir Ali, Mohd Irfan, Deependra Kumar, Devesh, Om Prakash, Vaibhav Teotia etc. were present.
0 Response to "HAPUR NEWS : थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन Police Station Solution Day organized"
एक टिप्पणी भेजें