
HapurNews : HPDA को ठेंगा दिखाकर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनियों मैं भोले भाले लोगों को बना रहे हैं शिकार
अवैध कॉलोनियों पर HPDA के बुलडोजर का कोई असर नही
हापुड न्यूज संवाददाता
बाबूगढ़ : वैसे तो शासन के आदेश व निर्देश पर हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण कार्य के साथ-साथ अवैध कालोनियों की निर्माण को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर को लगातार चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते नजर आ रहे है।
परंतु अवैध कॉलोनी का निर्माण करने में कॉलोनाइजर बिल्कुल भी भयभीत नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी की निर्माण का है जहां एक बड़ी कॉलोनी के निर्माण को अवैध कॉलोनाइजर्स द्वारा बेखोफ हो बनाया जा रहा है। इन कॉलोनाइजर्स द्वारा भोले भाले लोगों को इन कालोनियों में प्लाट बेच कर आने वाले समय में विकास प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के चक्कर में फंसा कर ठगा सा महसूस करने के लिए ठगा जा रहा है।
हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर जाओ यहां बैठे कॉलोनाइजर्स के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण से पास कराकर कॉलोनी को बनाना बहुत बड़े खर्चे के साथ होता है जिसके बाद लाडो को बेचना भारी पड़ जाता है जिस कारण है विकास प्राधिकरण के खर्चे को बचाकर सस्ती दरों पर प्लाट के खरीदारों को प्लाट बेच देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्लाट का बैनामा करने के बाद उनकी कोई सिरदर्दी नही होती। इस संबंध में हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस कानूनी पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और अति शीघ्र इस कॉलोनी के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह कॉलोनी भोले भाले लोगों को ठग कर विकसित होगी या फिर विकास प्राधिकरण की अनुमति के बाद ही विकसित होगी यह सब आने वाला समय ही बता पायेगा।
0 Response to "HapurNews : HPDA को ठेंगा दिखाकर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनियों मैं भोले भाले लोगों को बना रहे हैं शिकार"
एक टिप्पणी भेजें