-->
HAPUR NEWS : अवैध कालोनियो का कारोबार HPDA की मिलीभगत से जारी : सूत्र

HAPUR NEWS : अवैध कालोनियो का कारोबार HPDA की मिलीभगत से जारी : सूत्र

अवैध कालोनियो का कारोबार HPDA की मिलीभगत से जारी : सूत्र
हापुड न्यूज संवाददाता 
हापुड(लोकेश बंसल) । जनपद में शासन द्वारा हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा लैंड यूज चेंज करा कॉलोनियों को पास कराते हुए बनाए जाने का नियम अनुसार कानून बना हुआ है। इसके बावजूद जनपद में अवैध कॉलोनाइजर लगातार अवैध कालोनियों का निर्माण कर भोली भाली जनता को लूटने में लगे हुए हैं लूट इसलिए कहीं जा सकती है कि समय-समय पर शासन प्रशासन के निर्देश पर इन अवैध कालोनियों पर विगत समय में प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है और कार्यवाही के दौरान ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई है। 
एचपीडीए की इस कार्रवाई का असर ऐसा लगा मानो यह कार्यवाही सिर्फ अवैध उगाही के लिए की गई। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि प्राधिकरण के प्रवर्तन टीम द्वारा जिस भी कॉलोनी पर कार्रवाई की गई वह या तो बनकर तैयार हो गई या फिर उसमें काम चल रहा है।
हमारी टीम ने आज दस्तोई रोड पर गऊशाला से जे डी कॉलेज की तरफ का सर्वे किया तो पाया कि यहां कई कॉलोनियों का अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा है।
एक कॉलोनाइजर्स द्वारा बैठाए गए एक युवक से जब बातचीत की गई तो उसने कैमरे से हटते हुए बताया कि मौहल्ला  चमरी निवासी  त्यागी जी द्वारा कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है जो एचपीडीए के अधिकारियों को पैसा देकर ही कालोनियों का निर्माण कार्य चल रहा है कच्ची कॉलोनी ही ग्राम जसरूपनगर क्षेत्र में इस समय कई बन रही है जो कुछ समय पश्चात नगर पालिका परिषद से जुड़ जाएंगी, लेकिन जैसे ही युवक द्वारा बताए जाने के दौरान युवक को हमारी टीम के मीडिया कर्मी होने का एहसास हुआ तो वह भाग खड़ा हुआ।
हमारी टीम ने विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर जैन साहब से बात की तो उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में 1 जुलाई से ही आए हैं और लगातार कार्रवाई कर रहे हैं उन्होंने दोस्ती करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है और अगर ऐसी कॉलोनी निर्मित हो रही हैं तो वह क्षेत्र में घूम कर अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या विकास प्राधिकरण की टीम इन अवैध कालोनियों को निर्माण होने से रोकते हुए सरकार को होने वाले राजस्व के नुकसान को बचा पाएगी या फिर अवैध कॉलोनाइजर्स भोले भाले लोगों को इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉट बेचकर बस आने में कामयाब हो पाएंगे यह तो सब आने वाला समय ही बता पाएगा। हालांकि जनपद में आज तक की स्थिति को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अवैध कॉलोनाइजर्स अवैध कॉलोनी को निर्मित कम करने में सफल ही रहेंगे।

0 Response to "HAPUR NEWS : अवैध कालोनियो का कारोबार HPDA की मिलीभगत से जारी : सूत्र"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article