-->
HAPUR NEWS : हापुड जिले की सीमा का हो विस्तार - एन एन मिश्रा।

HAPUR NEWS : हापुड जिले की सीमा का हो विस्तार - एन एन मिश्रा।

हापुड जिले की सीमा का हो विस्तार - एन एन मिश्रा। 
हापुड न्यूज संवाददाता संजीव वशिष्ठ
धौलाना ।  एम जी आर इंड्रस्टीज एसोसिएशन रजि ने हापुड़ जिले की सीमा विस्तार के लिए सीएम योगी जी से मांग की है। साथ ही धौलाना औधोगिक क्षेत्र से सम्बंधित सभी कार्यालयों को हापुड से सम्बन्ध करने की भी मांग की । जिससे उधमियो को दो जनपदों की दौड़ नही लगानी पड़े ।
एम जी आर इंडस्ट्रीज एशोशियसन के अध्यक्ष पंडित एन एन मिश्रा ने बताया कि औधोगिक क्षेत्र धौलाना के सभी  सीएम से मांग की है कि मानकों के आधार पर हापुड़ जिला अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कई संगठनों ने सीमा विस्तार की आवश्यकता बताते हुए खरखौदा विकास खंड के 27 गांव स्याना, गुलावठी एवं बीबीनगर विकास खंड को शामिल करने की मांग की थी जो कि अभी तक पूरी नहीं हुई है। वही धौलाना औधोगिक क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत समस्याओ का भी अभी तक कोई उचित निस्तारण नही हो पाया है । योगी जी इस और ध्यान देते हुए उनका निस्तारण कराए तो उधमियो को बड़ा राहत मिलेगी । एन एन मिश्रा ने बताया की योगी जी का हापुड आगमन ऐतिहासिक होने जा रहा है जिसमे जनपद को कई बड़ी सौगात मिलेगी और जनपद का विकास तीव्र गति से होगा। वही योगी जी के हापुड आगमन पर विशेष सौगात से धौलाना ओधोगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी के उधमी हर्षित नजर आए ।

0 Response to "HAPUR NEWS : हापुड जिले की सीमा का हो विस्तार - एन एन मिश्रा। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article