-->
HAPUR NEWS : अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के आवास पर पहुंची प्रयागराज पुलिस, फेरारी के चलते आवास पर किया 82 का नोटिस चस्पा

HAPUR NEWS : अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के आवास पर पहुंची प्रयागराज पुलिस, फेरारी के चलते आवास पर किया 82 का नोटिस चस्पा

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के आवास पर पहुंची प्रयागराज पुलिस, फेरारी के चलते आवास पर किया 82 का नोटिस चस्पा
हापुड़ न्यूज संवाददाता
मेरठ । उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की आर्थिक और भागने में मदद करने के मामले में मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में स्थित अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर पर प्रयागराज पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के लिए 82 का नोटिस चस्पा किया गया है। 
बताया गया कि आयशा के सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस मुकदमे में अतीक के बहनोई डॉ. | अखलाक को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में आयशा नूरी का घर है। लेकिन यहां कोई नहीं रहता। मर्डर केस में वांछित होने के बाद लगातार फरार चल रही आयशा नूरी के मकान की अब कुर्की हो सकती है। शुक्रवार देर रात प्रयागराज पुलिस मेरठ पहुंची। यहां आयशा नूरी के घर पर 82 का नोटिस चस्पा कर गई है। आयशा नूरी कोर्ट में पेश नहीं होती या सरेंडर नहीं करती तो उसके मकान की कुर्की हो सकती है।

0 Response to "HAPUR NEWS : अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के आवास पर पहुंची प्रयागराज पुलिस, फेरारी के चलते आवास पर किया 82 का नोटिस चस्पा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article