-->
HAPUR NEWS : 'पालकमंत्री आपणा यायीला' पहल के तहत घाटकोपर में आयोजित महाआरोग्य शिविर से हजारों नागरिकों को हुआ लाभ : मंगल प्रभात लोढ़ा

HAPUR NEWS : 'पालकमंत्री आपणा यायीला' पहल के तहत घाटकोपर में आयोजित महाआरोग्य शिविर से हजारों नागरिकों को हुआ लाभ : मंगल प्रभात लोढ़ा

'पालकमंत्री आपणा यायीला' पहल के तहत घाटकोपर में आयोजित महाआरोग्य शिविर से हजारों नागरिकों को हुआ लाभ : मंगल प्रभात लोढ़ा हापुड़ न्यूज़ प्रदेश प्रभारी नेहाल हसन
मुंबई।
मुंबई उपनगर जिले के संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने 'पालकमंत्री अयपा यायेला' पहल के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में नागरिकों से प्राप्त मांगों और शिकायतों के समाधान के लिए 'महा आरोग्य शिविर' आयोजित करने का निर्देश दिया था। तदनुसार, संरक्षक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने आज गणेश मैदान के सामने, साईनाथ नगर रोड, मातोश्री रमाबाई ठाकरे मैटरनिटी होम (साईनाथ मैटरनिटी होम), घाटकोपर, पश्चिम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का दौरा किया। इस मौके पर विधायक राम कदम मौजूद रहे. इस शिविर के माध्यम से नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाएँ भी प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर मंत्री लोढ़ा ने विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की तथा इस पहल के लिए अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई भी दी. मंत्री लोढ़ा ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि इस निःशुल्क जांच का लाभ बड़े पैमाने पर स्थानीय नागरिकों ने उठाया है।

0 Response to "HAPUR NEWS : 'पालकमंत्री आपणा यायीला' पहल के तहत घाटकोपर में आयोजित महाआरोग्य शिविर से हजारों नागरिकों को हुआ लाभ : मंगल प्रभात लोढ़ा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article