-->
Hapur News : बंदरो को जनपद में ही छोड़े जाने का विरोध करेंगी हिन्दू महासभा ; पंडित संजय हरियाणा

Hapur News : बंदरो को जनपद में ही छोड़े जाने का विरोध करेंगी हिन्दू महासभा ; पंडित संजय हरियाणा

बंदरो को जनपद में ही छोड़े जाने का विरोध करेंगी हिन्दू महासभा ; पंडित संजय हरियाणा हापुड़ न्यूज़ ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने किया बंदरों को मथुरा जिले में छोड़ने का विरोध।। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने कहां की बंदरों के पकड़े जाने का तो स्वागत करती है हिंदू महासभा, लेकिन मथुरा जनपद में छोड़ने का विरोध करेगी।। उन्होंने कारण बताते हुए कहा पूर्व में भी लगातार आंदोलन हुए आंदोलनों के पश्चात कांग्रेस चेयरमैन श्यामसुंदर बिट्टू जी के समय पर बंदर पकड़े गए। उसके पश्चात भाजपा के नगर निगम मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु जी के समय भी आंदोलन चलाया गया उसके पश्चात 2000 बंदरों की पकड़ने की मुहिम शुरू हुई उसके पश्चात लगातार बंदरों की संख्या मथुरा में बढ़ती जा रही है। वर्तमान में हमारे द्वारा ,ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पास पार्किंग के छज्जे गिरने के कारण 5 लोगों की मौत होने पर आयुक्त महोदय ने बिना किसी ठोस तैयारी के बंदरों को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया । बंदर पकड़ने का हम विरोध नहीं करते ,उल्टा स्वागत करते हैं। लेकिन आधी अधूरी तैयारी के साथ मथुरा जनपद के ही अलग-अलग क्षेत्रों में बंदरों को छोड़ने से ,मथुरा जनपद बंदरों के आतंक से दहल उठेगी। जिसका एकमात्र कारण बंदरों को मथुरा जनपद में छोड़ना होगा। उन्होंने आगे कहा बरसाने में भी विरोध शुरू हो गया है अन्य जगहों पर भी बंदरो को उनके क्षेत्र में छोड़ने का विरोध हुआ है ।। इसके साथ ही उन्होंने मथुरा शहर में सभी जगह बंदर पकड़ने का अभियान शुरू किया जाए इसके लिए आयुक्त और मेयर विनोद अग्रवाल जी से आग्रह किया है। हिन्दू महासभा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने चेतावनी देते हुए आयुक्त महोदय को कहा है कि इन बंदरों को मथुरा जनपद की सीमा से बाहर भेजने के आदेश किए जाएं जिससे मथुरा वासी बंदरों के आतंक से मुक्ति पा सके। ।

0 Response to "Hapur News : बंदरो को जनपद में ही छोड़े जाने का विरोध करेंगी हिन्दू महासभा ; पंडित संजय हरियाणा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article