HAPUR NEWS : जर्जर भवनों के स्वामियों को दें नोटिस : नगर आयुक्त वृंदावन की घटना को लेकर निर्माण व अन्य विभागों के अभियंताओं से नाराजगी की व्यक्त
जर्जर भवनों के स्वामियों को दें नोटिस : नगर आयुक्त
वृंदावन की घटना को लेकर निर्माण व अन्य विभागों के अभियंताओं से नाराजगी की व्यक्त
हापुड़ न्यूज़ ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा। विगत दिनों वृंदावन के स्नेह बिहारी जी मंदिर के समीप दीवार गिरने की घटना को लेकर नगर आयुक्त द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने हुए निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सहित सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को निर्देशित किया गया था कि वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर के आसपास गिरासू एवं क्षतिग्रस्त भवनों का चिन्हांकरण करते हुए तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी किए जाए।
नगर आयुक्त ने कहा कि क्षतिग्रस्त एवं कमजोर दीवार तथा भवन को नोटिस देने के बावजूद भी यदि भवन स्वामी द्वारा गिराया नहीं जाता है तो जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम स्तर पर उन्हें गिरवाया जाए। जिससे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। साथी नोटिस की अवधि समाप्त हो जाने के बाद यदि भवन स्वामी द्वारा उसका अनुपालन नहीं किया जाता है तो नगर निगम अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत भवन स्वामी के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने नगर निगम के अभियंताओं से कहा है कि यदि किसी भवन में किराएदार एवं मकान मालिक के मध्य विवाद के कारण न्यायालय द्वारा किसी प्रकार का कोई आदेश जारी कर रखा है तो उसकी सूचना जिलाधिकारी को प्रेषित की जाए।
नगर निगम के द्वारा राधावल्लभ मंदिर के समीप जुगल घाट के आसपास दो गिरासू भवनों की दीवारों को नगर निगम द्वारा तुड़वाया गया एवं मोहल्ला जंगल कट्टी की क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत कराई गई।
0 Response to "HAPUR NEWS : जर्जर भवनों के स्वामियों को दें नोटिस : नगर आयुक्त वृंदावन की घटना को लेकर निर्माण व अन्य विभागों के अभियंताओं से नाराजगी की व्यक्त "
एक टिप्पणी भेजें