HAPUR NEWS : वीरांगना वाहिनी की बहनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव
वीरांगना वाहिनी की बहनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव
हापुड़ न्यूज़ ब्यूरो भानुप्रकाश शर्मा
मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्यरत वीरांगना वाहिनी (हिंदू जागरण मंच) की बहनों द्वारा स्थानीय मंदिर में हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष दीपांजलि शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम गत वर्षो की भांति इस बार भी हरियाली तीज का यह कार्यक्रम महोत्सव के रूप में मनाया गया बहनों ने विभिन्न रंग के परिधान पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया और नृत्य,गायन किया । वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष दीपांजलि शर्मा में बताया कि हरियाली तीज के दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपने जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया था । इस दिन तीज माता के रूप में पूजा की जाती है। इस मौके पर महामंत्री प्रिया शर्मा, उपाध्यक्ष कनक गुप्ता, मंत्री ज्योति गुप्ता, रीता सिंह, तारा शर्मा, अनु गुप्ता, मीना यादव नीता गुप्ता, सपना गुप्ता, पूजा गोयल, शशि कालरा, स्नेहा दीवान, पूनम, निधि, निशा, रुचि, प्रीति, सुमन, वंदना, रेनू सहित लगभग 50 महिलाएं उपस्थित थी।
0 Response to "HAPUR NEWS : वीरांगना वाहिनी की बहनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव"
एक टिप्पणी भेजें