-->
Hapur News : हापुड़ में खुलेआम सरकारी राजस्व को चुना लगा बिक्री हो रहा है गेंहू

Hapur News : हापुड़ में खुलेआम सरकारी राजस्व को चुना लगा बिक्री हो रहा है गेंहू

हापुड़ में खुलेआम सरकारी राजस्व को चुना लगा बिक्री हो रहा है गेंहू
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता
हापुड़ । जनपद हापुड़ में खुलेआम सरकारी गेहूं की हो रही है बिक्री प्रशासन अनजान डेरीवेंट अंधेरे में आती हैं सरकारी गेहूं की गाड़ियां जिसमें फर्जी बिल के साथ में मंडी समिति का नहीं होता है कोई भी शुल्क जमा की रसीद का विवरण
आपको बता दें कि केंद्र सरकार में उत्तर प्रदेश सरकार जहां लगातार गरीबों को फ्री अनाज वितरण की कार्य में जुटी है तो वही अनाज के गोरख धंधे में लिफ्ट लोग अनाज के सहारे अपने को पूंजीपति बनाने में पीछे नहीं है रहे हैं ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में गढ़ रोड पर एक धर्म कांटे के बाहर खड़ीयू पी 13 सी टी 1646 कैंटर में देखने से प्रतीत हुआ इस संबंध में सूत्रों का कहना है की गाड़ी में लगा गेहूं पूरी तरह सरकारी गेहूं है जिसमें सरकारी गेहूं की बोरियां तो रही परंतु इसकी सेल हटकर एक साधारण सेल को बना दिया गया और इस गाड़ी में व्यापारियों द्वारा बिल लगाकर बीना मंडी शुल्क के हापुड़ में सस्ते दलों पर बेचकर लोगों के राशन के गेहूं पर डाका डालने का काम किया गया।
देखने वाली बात यह है कि क्या उत्तर प्रदेश की सरकार राशन के नाम पर गेहूं को जनता के बीच भेजने के लिए भेज कर इन कालाबाजारी करने वालों के गोदाम को भरकर अवैध रूप से गेहूं का इस्तेमाल करने वालों पर कोई अंकुश लगाने में सफल रहेगी या फिर अधिकारियों की मिली भगत से यह कार्य होता रहेगा यह तो सब आने वाला समय बताएगा फिलहाल देखने वाली बात यह है कि जनता के पेट भरने वाले राशन के गेहूं पर इन कालाबाजारी वाले गोरख धंधे में लगे लोगों का डाका डालने का काम लगातार जारी है।

0 Response to "Hapur News : हापुड़ में खुलेआम सरकारी राजस्व को चुना लगा बिक्री हो रहा है गेंहू"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article