टोल प्लाजा के विरोध में 12 से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़-मेरठ हाईवे के निर्माण के साथ ही टोल प्लाजा बनाए जाने से स्थानीय लोगों और किसान संगठनों में रोष व्याप्त है। भाकियू संघर्ष 12 दिसंबर से टोल प्लाजा के निर्माण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने गांवों में जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया।
भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि गढ़-मेरठ निर्माणाधीन हाईवे पर गांव पौपाई के निकट 12 लेन का टोल प्लाजा तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। जिससे स्थानीय लोगों की जेब पर भार बढ़ेगा और ब्रजघाट टोल प्लाजा की तरह परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मेरठ रोड पर करीब एक दर्जन गांव हैं, सभी ग्रामीणों का रोजाना गढ़ और मेरठ की तरफ आवागमन होता है। 12 दिसंबर से भाकियू संघर्ष टोल प्लाजा के निर्माण के विरोध में क्षेत्रीय लोगों के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी। मंगलवार को नानपुर, फतेहपुर, हिरणपुरा समेत अन्य गांवों में पहुंचकर नुक्कड़ सभाएं की गईं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी आबिद हंस, युवा प्रदेशाध्यक्ष असीम खत्री, आदेश गुर्जर, ओमकार, रविंद्र राणा, ऋषिपाल, विजय प्रधान, दीपक, नीतू तंवर, रोहित मोरल, रामानंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to "टोल प्लाजा के विरोध में 12 से होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन"
एक टिप्पणी भेजें