लापता महिला की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित
धौलाना। नौ दिन से लापता कस्बा की महिला की बरामदगी के लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस की तीन टीमें गठित की हैं। महिला के घर के बाहर 30 लाख की रंगदारी मांगने का पत्र चस्पा किया गया था। हालांकि पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की हरकत बता रही है।
मोहल्ला निवासी महिला संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी, जिसकी 27 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। दो दिसंबर को लापता महिला का अश्लील वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कस्बा निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार को लापता महिला के मकान पर एक धमकी भरा पत्र चस्पा करते हुए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले अंजान शख्स ने मेरठ मवाना रोड पर रकम पहुंचाने की बात कही। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला के लापता होने पर उसके भाई ने कस्बा निवासी उसकी बहन की ननद, ननद के पुत्र व उसकी पत्नी व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, ऐसे में चस्पा पत्र किसी शरारती तत्व की साजिश लग रही है।
0 Response to "लापता महिला की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित"
एक टिप्पणी भेजें