HAPUR NEWS : खैरपुर रोड पर अवैध कॉलोनी का एचपीडीए की मिली व्यवस्था हो रहा है निर्माण
खैरपुर रोड पर अवैध कॉलोनी का एचपीडीए की मिलीभगत से कटान जारी
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता
पिलखुवा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां लगातार अवैधकोलोनाइजर्स को चुनौती देते हुए वैध कॉलोनी बनाने के लिए निर्देश देते हुए नजर आते हैं तो वहीं हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण भी लगातार अवैध कॉलोनी पर अपनी सख्ती दिखाते हुए दिखावे की कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है।
बात करें अगर पिलखुवा क्षेत्र की तो यहां हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अनेकों बार योगी का बुलडोजर चला कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया परंतु देखने वाली बात यह है कि हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई को धत्ता बताते हुए कोलोनाइजर्स लगातार जनता को अवैध कॉलोनी में बसाने का काम कर रहे हैं । अब इसमें प्राधिकरण के किसी इंजीनियर की मिली भगत माना जाए या फिर कॉलोनाइजर की किसी बड़े नेता से साठगांठ यह तो सब जांच का विषय है।
हमारी टीम ने जब हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की कार्यवाही को लेकर क्षेत्र का दौरा किया तो मौके पर चंडी मंदिर के पीछे खैरपुर रोड पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सामने खुलेआम अवैध कॉलोनी का विकास करते हुए नजर आए सूत्रों द्वारा बताया गया है कि है कॉलोनी पूरी तरीके से अवैध रूप से विकास प्राधिकरण की मिली भगत से बनाई जा रही है।
सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि इस अवैध कॉलोनाइजर की ऊपर तक बड़ी सेटिंग है और मोटा चढ़ावा चढ़ाते हुए खुलेआम कॉलोनी का निर्माण कर रहा है एक कॉलोनी पिलखुवे में यही नहीं इसके द्वारा जहां अनेकों कॉलोनी बसाई जा चुकी हैं तो वहीं हापुड़ में भी इसके द्वारा कॉलोनी को बनाया जा रहा है जिस पर विकास प्राधिकरण कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।
देखने वाली बात यह है कि जहां विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनी की निर्माण को रोकने में कार्य कर रहा है तो वही यह कॉलोनी कि दबंगई से कॉलोनी को विकास की गति दे रहा है यह बड़े सोने की बात है हापुड़ पर लगवा विकास प्राधिकरण अगर सूत्रों की माने तो सिर्फ कॉलोनी पर बुलडोजर सिर्फ अपनी सेटिंग के लिए चलता है और सेटिंग हो जाने के बाद शांत बैठ जाता है जिस कारण से कॉलोनाइजर अवैध रूप से कॉलोनी का विकास कर भोली भाली जनता को लूटने में लगे हुए हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS : खैरपुर रोड पर अवैध कॉलोनी का एचपीडीए की मिली व्यवस्था हो रहा है निर्माण"
एक टिप्पणी भेजें