Hapur News : पुलिस ने स्वाट टीम के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़कर दो आरोपी की गिरफ्तार
पुलिस ने स्वाट टीम के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़कर दो आरोपी की गिरफ्तार
भारी मात्रा में शास्त्र एवं शास्त्र बनाने के उपकरण किये बरामद
नोएडा से चोरी की पिस्टल के साथ एक और पिस्तौल जो चोरी हुई प्रतीत होती है कि बरामद
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता
हापुड़ । थाना बाबूगढ़ पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को जहां गिरफ्तार किया है वही मौके से 23 तैयार एवं अदबने शास्त्र बरामद कर अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अवैध शस्त्र के प्रयोग एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के लिए एक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के अंतर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने जनपद की स्वाट टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपी वाहिद उर्फ इल्लो निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद एवं शाकिब पुत्र अनुवार निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को कनिया कल्याणपुर के जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर दबिश के दौरान गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के विवरण
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि यह लोग अवैध शस्त्र निर्माण कर पिस्टल को 35 से 40 हजार रुपए में बेच दिया करते हैं तथा अवैध तमंचे को पांच से ₹6000 में बेच दिया करते हैं इसकी बिक्री के लिए वह दिल्ली एनसीआर के आसपास के क्षेत्र में लूट डकैती छिनैती जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले लोगों को ऑन डिमांड सप्लाई दिया करते हैं। इस कार्य को वह काफी समय से करते चले आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने एक सहयोगी और होने की बात को स्वीकार की है इसके खिलाफ अभी वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक का अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार वाहिद उर्फ इल्लो पर जनपद गाजियाबाद एवं हापुड़ में पूर्व समय से ही पांच मुकदमे जहां विचाराधीन है तो वही साकिब पर जनपद गाजियाबाद एवं जनपद हापुड़ में 6 मुकदमे पहले से ही विचाराधीन है ।
बरामदगी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बरामद की के संबंध में बताते हुए बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने मौके से
1. 06 अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन
2. 02 अर्धनिर्मित देशी पिस्टल 32 बोर बिना मैगजीन
3. 03 अवैध देशी रिवाल्वर .32 बोर
4. 10 मैगजीन (पिस्टल)
5. 09 अवैध तमंचे 315 बोर
6. एक अवैध तमंचा 12 बोर
7. एक अवैध अद्धी. 12 बोर
8. एक अवैध बन्दूक . 12 बोर
9. 02 अवैध अर्धनिर्मित देशी बन्दक की बट
10. एक देशी बन्दूक की नाल 12 बोर
11. एक अवैध देशी बन्दूक की नाल टू इन वन
12. एक अवैध पिस्टल की नाल 9 एमएम
13. एक अवैध पिस्टल की नाल 32 बोर
14. एक अवैध बन्दूक की लकडी की चिप
15. 10 अवैध 315 बोर अर्धनिर्मित नाल
16. 12 अवैध अर्धनिर्मित नाल 12 बोर
17. 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस . 12 बोर
18. भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण (22 स्प्रिंग, 16 रिपिट, 31 फायरिंग पिन, 26 लोहे की रिपिट, 22 लकड़ी की चाप, एक ट्रिगर गार्ड, 04 छोटी बडी रेती, 02 पिलास, 02 हथौडी, 02 छैनी, 04 पैचकस, एक लोहा की पंखी भट्टी, एक इमरजेन्सी प्रकाश लाईट, एक बिट, (04 सूम्मी, एक लोहे की सडासी, 01 लोहा काटने की आरी, 03 आरी की पत्ती, 02 रेगमाल कागज, 02 किलोग्राम कोयला आदि बरामद किया गया है।
इनाम
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के आगमन से पूर्व थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा स्वाट टीम के साथ बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम को नगद इस सराहनीय कार्य के लिए ₹10000 का पुरस्कार दिया जाता है।
0 Response to "Hapur News : पुलिस ने स्वाट टीम के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़कर दो आरोपी की गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें