HAPUR NEWS : अगर अवैध उगाही नही तो विधुत बिल आयेगा मनमाना
अगर अवैध उगाही नही तो विधुत बिल आयेगा मनमाना
हापुड़ न्यूज
हापुड़ । उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में विद्युत विभाग का भ्रष्टाचार इस चरम पर पहुंच गया है जहां एक लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायत पर चलते किसान हापुड़ में विद्युत विभाग से परेशान हो जमा करने के बावजूद भी विद्युत बिल में आ रहे जमा पैसे के बिल को लेकर संघर्ष कर रहे हैं वहीं हापुड़ में पटना मुरादपुर बिजली घर पर घर भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त है।
ताजा मामला एक समाचार पत्र से जुड़ा हुआ है जहां विद्युत बिल को मानक के अनुरूप बनाए जाने के एवज में विभाग में बिल बनाने वाले अधिकारियों द्वारा बिना मुंह खोले सूत्रों के माध्यम से भ्रष्टाचार की मांग की जा रही है तो वहीं मात्र 100 रीडिंग का 5 किलो वाट का एक माह का बिल ₹15000 के करीब बनाते हुए उपभोक्ता को मीडिया का मुख्य संपादक होने के बावजूद भी परेशान किया जा रहा है।
जब विद्युत विभाग में बैठे अधिकारी किस बड़ी ताकत के सहारे भ्रष्टाचार करने में बिल्कुल गुरेज नहीं कर है रहे हैं तो आम आदमी का क्या होगा यह एक बड़ा प्रश्न एक दैनिक समाचार पत्र को लगातार भेजे जा रहे विद्युत बिल को लेकर खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है।
0 Response to "HAPUR NEWS : अगर अवैध उगाही नही तो विधुत बिल आयेगा मनमाना"
एक टिप्पणी भेजें